
इस इलेक्ट्रिक कार को नहीं पड़ेगी कई महीनों तक चार्ज करने की जरूरत
क्या है खबर?
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ रही है। ट्रेंड में आए इस बदलाव को लेकर कई ऑटो निर्माता भी काफी उत्साहित हैं।
हालांकि इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के खरीदारों की सबसे बड़ी चिंता सिंगल चार्ज पर इनकी ड्राइविंग रेंज को लेकर रहती है, क्योंकि इन्हें हर जगह चार्ज नहीं किया जा सकता और इसमें वक्त भी लगता है।
इसलिये यहां हम बात ऐसी इलेक्ट्रिक कार की करेंगे जो आपकी इस चिंता को दूर कर देगी।
नया प्रयोग
क्या खास है इस कार में?
नीदरलैंड की EV निर्माता कंपनी लाइटईयर (Lightyear) ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार तैयार की है, जिसकी बैटरी बिजली के साथ-साथ सोलर पावर से भी चार्ज हो सकेगी। इसके लिये इसकी छत पर सोलर पैनल लगा होगा।
कंपनी ने इस कार को 'लाइटईयर 0' नाम दिया है, क्योंकि इसे चार्ज करने के लिये कोयले से बनने वाली बिजली की भी आवश्यकता नहीं है। यह पूरी तरह प्रदूषण मुक्त कार होगी।
तकनीक
सोलर पैनल से इस कार को फायदे
इस कार को 9 जून को दुनिया के सामने पेश करते हुए कंपनी ने जानकारी दी कि इसके पीछे छह साल की कड़ी मेहनत और रिसर्च है।
इसमें लगे सोलर पैनल इसकी बैट्री को हमेशा चार्ज रखेंगे, जिससे यह कार अधिक रेंज दे पायेगी।
कंपनी का दावा है कि अगर आप रोजाना 32 किलोमीटर से कम का सफर करते हैं तो गर्मी के मौसम में इस कार को सात महीने तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्षमता
सिंगल चार्ज में कितनी दूरी तय कर सकती है यह कार?
इस कार में 60kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 172bhp की पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है।
सिंगल चार्ज में यह 625 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसके अलावा इसमें लगे सोलर पैनल इसे 70 किलोमीटर की अतिरिक्त रेंज दे सकते हैं, जिससे यह कार कुल मिलाकर 695 किलोमीटर तक जा सकती है।
इस कार की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।
जानकारी
कीमत और उपलब्धता के बारे में क्या जानकारी मिली है?
कंपनी के अनुसार, इस लाइटईयर 0 की प्री बुकिंग इस साल के अंत तक खुल जाएंगी और 2023 की शुरूआत में इसकी लॉन्चिंग कर दी जाएगी। भारत में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 2.9 करोड़ रुपये हो सकती है।