ऑटो एक्सपो 2023 में तीन नई गाड़ियां पेश करेगी मारुति, सामने आई ये जानकारी
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में तीन नई गाड़ियां पेश करने के लिए तैयार है। इस महीने के अंत में कंपनी नई ब्रेज़ा को अपडेट के साथ लॉन्च करेगी, जबकि टोयोटा के सहयोग से बनने वाली एक नई मिडसाइज SUV अभी पाइपलाइन में है। आइए, जानते हैं कि ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी कौन सी नई गाड़ियां लाने वाली है और इन्हे कब तक लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति सुजुकी YTB
मारुति सुजुकी अगले साल एक नई कार पेश कर सकती है। यह एक नया कॉम्पैक्ट मॉडल हो सकता है। माना जा रहा है कि इसे YTB नाम से शोकेस किया जाएगा। यह बलेनो के हल्के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। कंपनी इसे कूपे स्टाइल में लाने वाली है और इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा। सेगमेंट में इसे ब्रेजा से नीचे और बलेनो से ऊपर रखा जाएगा। इसमें 1.5-लीटर का नया पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर
मारुति सुजुकी जिम्नी के 5-डोर वेरिएंट को भी अगले साल ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। पांच दरवाजों वाली जिम्नी लंबाई में 3,850mm, चौड़ाई में 1,645mm और ऊंचाई में 1,730mm की होगी। वहीं, इसका 2,550mm का व्हीलबेस होगा। इसमें 1.5-लीटर का K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 6,000rpm पर 101bhp की पावर और 4,000rpm पर 130Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलेगा।
मारुति की नई MPV
रिपोर्ट्स की मानें तो ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति एक नई MPV भी पेश करने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार में इस कार का मुकाबला टाटा सफारी और हुंडई अल्काजार से होगा। कंपनी इस अपकमिंग MPV का उत्पादन 2024 से शुरू करेगी। इसे 1.5 लीटर के चार-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी ऑल्टो कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। कुछ दिन पहले ही इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। इसे इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। नई ऑल्टो का डिजाइन थीम मौजूदा मॉडल के जैसा ही होगा। नई ऑल्टो में 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया है जो 40.36hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।