
भारत में जल्द दस्तक देगी हुंडई की स्टारगेजर MPV, टीजर इमेज में दिखी झलक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई एक नई मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसका नाम स्टारगेजर है।
अब कंपनी ने इस कार की टीजर इमेज जारी कर दी है, जिससे इसके डिजाइन का पता चलता है।
तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें चौड़े ग्रिल, नए स्पॉइलर, रेक्ड फ्रंट विंडस्क्रीन और हाई-माउंट स्टॉप लैंप दिए जाएंगे। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।
आइए, इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कार में डिजाइन के बारे में मिली है ये जानकारी
डिजाइन की बात करें तो हुंडई स्टारगेजर में क्लैमशेल बोनट, बड़े और जालीदार ग्रिल, LED त्रिकोणीय हेडलाइट क्लस्टर, स्मूथ डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और बड़े एयर वेंट्स दिए जाने की संभावना है।
कार के किनारों पर ऐरो कट डिजाइन, बी-पिलर्स, ORVM, और डिजाइनर अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे।
पीछे की तरफ हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, एरो-शेप्ड LED टेललाइट्स, विंडो वाइपर और एक रेक्ड विंडस्क्रीन मिलेंगे जो MPV को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान करते हैं।
इंजन
तीन इंजनों के विकल्प के साथ आएगी यह कार
आपको बता दें कि हुंडई की नई MPV में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार को तीन इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है। पहला, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जो 113hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 138hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा, 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 113hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है।
केबिन
इन फीचर्स से लैस होगा कार का केबिन
हुंडई स्टारगेजर में तीन पंक्तियों की सीटों के साथ बड़ा 6 या 7-सीटर केबिन दिया जाएगा। इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए जाएंगे।
कार के केबिन में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल भी दिया जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, EBD, रियर-व्यू कैमरा, क्रैश सेंसर, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहे है कि इसे भारतीय बाजार में 12 से 15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि इसी हफ्ते कंपनी ने हुंडई की सब-कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च किया है।
भारतीय बाजार में इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग के तीन सालों में ही इसकी कुल तीन लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
हुंडई वेन्यू ने पहली बार मई, 2019 में भारतीय बाजार में दस्तक दी थी। हुंडई वेन्यू 2022 को तीन इंजनों के विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है।