वापस बुलाई जा रही हैं मारुति सुजुकी ईको, 20,000 यूनिट्स में आई यह खराबी
मारुति सुजुकी ने बुधवार को जानकारी दी कि उसने व्हील रिम के गलत आकार को ठीक करने के लिए मारुति ईको वैन की लगभग 20,000 यूनिट्स को वापस बुलाने के आदेश जारी किए हैं। कंपनी के अनुसार, रूटीन जांच के दौरान पाया गया कि संभावित रूप से प्रभावित यूनिट्स में गलत व्हील रिम आकार चिह्नित हो सकता है। कंपनी इन वाहनों का निरीक्षण करेगी और खामी पाए जाने पर मुफ्त में सुधारकर वापस कर देगी।
ये गाड़ियां हुई हैं प्रभावित
एक जांच में कंपनी ने पाया कि 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर, 2021 के बीच बनी ईको की कुछ गाड़ियों में व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से मार्क किया गया था। मारुति ने कहा है कि इस समस्या की वजह से वैन की परफॉर्मेंस, सुरक्षा या पर्यावरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी ने आगे बताया कि आने वाले समय में इन यूनिट्स के मालिकों से भी संपर्क किया जाएगा।
ऐसे करें अपनी ईको की जांच
अगर किसी के पास भी ईको वैन है तो उसमें संभावित रूप से यह खराबी हो सकती है। इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर भी लॉग इन कर सकते हैं और चेसिस नंबर के साथ एक फॉर्म भर आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपकी कार को जांच की जरूरत है या नहीं। कंपनी का कहना है कि इस खामी की जांच के लिए गाड़ियों के मालिकों को मारुति वर्कशॉप से कॉल आएगा।
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
मारुति ईको पेट्रोल और CNG फ्यूल इंजन में उपलब्ध है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1196cc का इंजन लगा है। पेट्रोल इंजन में यह कार 16.11 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 20.88 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज देने में सक्षम है। इसकी लंबाई 3.675 मीटर, चौड़ाई 1.475 मीटर और ऊंचाई 1.825 मीटर है। इसमें आपको रिवर्स पार्किंग सेंसर, चाइल्ड लॉक फॉर डोर्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
नवंबर में बढ़े थे ईको के दाम
मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते साल नवंबर में अपनी ईको वैन के सभी नॉन-कार्गो एडिशन की कीमतों में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी। पिछले एक साल में मारुति ने अपने वाहनों की कीमतों में चार बार बढ़ोतरी की है। इस दौरान कंपनी की गाड़ियां 9 प्रतिशत तक महंगी हुई हैं। कंपनी ने इसमें पैसेंजर एयरबैग लगाने के साथ लागत बढ़ने की वजह से दाम में बढ़ोतरी की थी. मारुति ईको की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत फिलहाल 4.53 लाख रुपये है।