Page Loader
मारुति सुजुकी की अपडेटेड XL6 का इंतजार खत्म, अप्रैल के अंत में दे सकती है दस्तक
अप्रैल में आ रहा है मारुति सुजुकी XL6 अपडेटेड वर्जन

मारुति सुजुकी की अपडेटेड XL6 का इंतजार खत्म, अप्रैल के अंत में दे सकती है दस्तक

Apr 01, 2022
11:30 am

क्या है खबर?

मारुति के नए अपडेटेड XL6 मॉडल के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इसे अप्रैल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। इसे प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा और इसमें हुड के नीचे कुछ प्रमुख अपडेट हो सकते हैं। गौरतलब है कि सुजुकी ने 2019 में नया XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च किया था और नया मॉडल मूल रूप से अर्टिगा का प्रीमियम और अधिक रफ एंड टफ 6-सीटर वर्जन है।

जानकारी

कंपनी ने लॉन्चिंग के दिए है संकेत

मारुति सुजुकी ने अपने डिलर्स को 21 अप्रैल से 24 अप्रैल, 2022 तक अपने कैलेंडर को ब्लॉक करने के लिए एक आमंत्रण भेजा है। आमंत्रण में "X" अक्षर पर जोर दिया गया है। इससे पता चलता है कि नया मॉडल नया XL6 हो सकता है।

एक्सटिरीयर

नए फ्रंट ग्रिल के साथ आ सकती है XL6 फेसलिफ्ट

2022 मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट में नए फ्रंट ग्रिल, अपडेटेड बंपर और रियर बंपर, नई LED लाइटिंग और अन्य सहित महत्वपूर्ण डिजाइन दिए जाने की संभावना है। दूसरी तरफ MPV के पीछे के सेक्शन का खुलासा होना अभी बाकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडोनेशिया में देखे गए मॉडल की तरह ही कार निर्माता इसे एक बेहतर लुक देने के लिए बड़े अलॉय व्हील्स के साथ पेश करेंगे।

इंटीरियर

केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

अंदर की तरफ XL6 के फेसलिफ्टेड वर्जन में नई अपहोल्स्ट्री के साथ बेस मॉडल XL6 के समान ही लेदर सीट्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और सॉफ्ट टच प्रीमियम रूफ लाइनिंग होगी। इसके अलावा ऑटोमैटिक AC, रिमोट कीलेस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, पावर और टिल्ट स्टीयरिंग, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ORVM जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। वहीं, गाड़ी को 9-इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस किया जा सकता है।

इंजन

पहले की तरह ही होगा इंजन

2022 फेसलिफ्टेड XL6 कार के पावरट्रेन में कोई ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही K15B स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल मोटर शामिल है। यह इंजन 6,000rpm पर 103hp की अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी शामिल हैं। कार को लिथियम-आयन और लेड एसिड बैटरी भी दी गई है।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

नई अर्टिगा XL6 फेसलिफ्टेड MPV की कीमतों के बारे में जानकारी के लिए इसकी लॉन्चिंग तक इंतजार करना होगा। लॉन्च के बाद यह भारत में हुंडई क्रेटा, वेन्यू और किआ सोनेट जैसी MPVs से होगा। वहीं, बेस मॉडल XL6 की कीमत 9.84 लाख रुपये हैं।