सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात की कप्तानी करेंगे अक्षर पटेल, ऐसी है टीम
स्टार भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए गुजरात की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने आज (21 नवंबर) ही इसकी घोषणा की। शनिवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में पटेल की मौजूदगी से उनकी टीम के प्रदर्शन को मजबूती मिलने की उम्मीद है। बता दें, अक्षर ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी-20 सीरीज में हिस्सा लिया था।
गुजरात की टीम में रवि बिश्नोई भी शामिल
SMAT 2024 में गुजरात की टीम को ग्रुप-B में शामिल किया गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत इंदौर में बड़ौदा के खिलाफ करेगी। अक्षर की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 4 टी-20 मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 पारियों में 3 विकेट लिए थे और बल्ले से 35 रन बनाए थे। अक्षर के अलावा गुजरात की टीम में एक और भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई भी शामिल हैं।
ऐसी है गुजरात की टीम
SMAT 2024 की शुरुआत 23 नवंबर होगी, जिसमें 38 टीमें खेलेंगी। टीमों को 5 ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप-A, B और C में 8-8 टीमें हैं, जबकि ग्रुप-D और E में 7-7 टीमें हैं। गुजरात की टीम: अक्षर पटेल (कप्तान), उर्विल पटेल (विकेटकीपर), आर्या देसाई, स्मित पटेल, सौरव चौहान (विकेटकीपर), उमंग रोहित कुमार, रिपल पटेल, हेमांग पटेल, रवि बिश्नोई, चिंतन गाजा, अर्जन नागवासवाला, तेजस पटेल, अभिषेक देसाई (विकेटकीपर), विशाल जयसवाल, दृश्यंत सोनी, जयवीर परमार और प्रियजीत जड़ेजा।