मार्च में खूब पसंद की गई इन कंपनियों की गाड़ियां, देखें टॉप-5 में किसने बनाई जगह
मार्च महीने में कारों की सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टॉप पांच कंपनियों की लिस्ट आ गई है। इसमें मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा और किआ जैसी कंपनियां शामिल हैं। इन पांचों निर्माताओं ने कारों की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री और निर्यात की है। बता दें कि इन सभी ने मिलकर पिछले महीने कुल 2,70,979 यूनिट्स की बिक्री की है। तो आइये जानते हैं टॉप पर कौन सी कंपनी है और किसने कितनी गाड़ियों की बिक्री की।
मारुति की गाड़ियों की बिक्री रही सबसे ज्यादा
मार्च महीने में मारुति ने सबसे बिक्री दर्ज की है। मारुति ने कुल 1,33,861 यूनिट्स की बिक्री की है। हालांकि, इस महीने कंपनी को सालाना आधार पर 8.44 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 1,46,203 यूनिट्स की बिक्री की थी। मारुति ने फरवरी, 2022 में 1,33,948 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे मासिक आधार पर भी कंपनी को बीते महीने 0.06 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है।
दूसरे नंबर पर रही हुंडई
मार्च में हुंडई दूसरी ऐसी कंपनी बनी जिसे ग्रहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है। इस साल मार्च में हुंडई ने कुल 44,600 यूनिट्स वाहनों की घरेलू बिक्री की है, जो पिछले साल 52,600 यूनिट्स थी, जिससे कंपनी की बिक्री में 15.21 प्रतिशत का सालना नुकसान हुआ है। हुंडई ने 10,687 यूनिट्स की कुल निर्यात के साथ 11.10 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है। हुंडई ने मार्च, 2021 में 12,021 यूनिट्स की बिक्री की थी।
टाटा ने बनाया तीसरा स्थान
मार्च में टाटा तीसरी ऐसी कंपनी रही जिसे भारतीय ग्राहकों ने खूब पसंद किया। मार्च में टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार पर मजबूत पकड़ बनाई है। टाटा ने इस दौरान में कुल 42,293 यूनिट्स पैसेंजर वाहनों की बिक्री की, जिससे कंपनी को शानदार 43 प्रतिशत का लाभ हुआ। कंपनी ने मार्च, 2021 में कुल 29,654 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी। वहीं, टाटा ने 2,625 यूनिट्स की कुल निर्यात के साथ 28 प्रतिशत की गिरावट हासिल की है।
लिस्ट में महिंद्रा भी है शामिल
जब टॉप कार बेचने वाली कंपनियों का नाम आ रहा हो तो इसमें महिंद्रा कैसे पीछे रह सकती है। सालाना आधार पर 65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए कंपनी ने पिछले साल मार्च में 16,700 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो इस साल मार्च में बढ़ कर 27,603 यूनिट्स हो गई है। वहीं, निर्यात की बात करें तो महिंद्रा ने मार्च, 2022 में कुल 3,160 यूनिट्स का निर्यात किया, जिससे कंपनी को 49 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
किआ इंडिया ने भी बनाई लिस्ट में जगह
टॉप पांच की लिस्ट में अंत में किआ इंडिया का नाम आता है। किआ ने मार्च, 2022 में कुल 22,622 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे इस महीने कंपनी को सालाना आधार पर 18.44 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। पिछले साल इसी दौरान कंपनी ने 19,100 यूनिट्स की बिक्री की थी। किआ ने फरवरी, 2022 में 18,121 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे मासिक आधार पर कंपनी को बीते महीने शानदार 24.84 प्रतिशत की बिक्री बढ़त मिली है।