जीप कंपास से कितनी अलग होगी मेरिडियन, पढ़िए इनमें तुलना
जीप ने भारत में अपनी नई तीन पंक्ति वाली 7-सीटर मेरिडियन को पेश कर चुकी है। इसे आने वाले हफ्तों में लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल पिछले साल साउथ अमेरिका में पेश की गई जीप कमांडर पर आधारित है, जो मुख्य रूप से कमांडर का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन होगा। भारत में जीप की कंपास पहले से ही उपलब्ध है और इसकी खूब बिक्री होती है। आइए, जानते हैं कंपनी की आने वाली मेरिडियन मौजूदा कंपास से कितनी दमदार होगी।
दमदार है मेरीडियन का लुक
जहां तक लुक्स की बात है जीप मेरिडियन SUV में निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन दिखने को मिलता है और इसमें जीप कंपास और ग्रैंड चेरोकी के कई डिजाइन को शामिल किया गया है। इसके अलावा दोनों गाड़ियों में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सात-स्लैट ग्रिल है। दोनों गाड़ियों के किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, ORVM और डिजाइनर 18-इंच के अलॉय व्हील्स भी मौजूद हैं।
ज्यादा दमदार है मेरिडियन का इंजन
जीप कंपास के मौजूदा वेरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 163hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन, 168hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ आएगी। अनुमान है कि यह इंजन 170hp की पावर और 380Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इस तरह यह कंपास की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।
कैसा है इन दोनों गाड़ियों का केबिन?
मेरिडियन के केबिन में लोअर सेंटर कंसोल पर रोज गोल्ड एक्सेंट देखने को मिलता है और यह लेदर अपहोल्स्ट्री पर प्रीमियम के साथ 7-सीटर केबिन में आएगी। वहीं, जीप कंपास एक 5-सीटर SUV है। दोनों गाड़ियों में वेन्टीलेटेड ड्राइवर सीट, कनेक्टेड कार टेक, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन कंसोल दिया गया है। साथ ही इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और पैनिक ब्रेक असिस्ट जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
क्या है इन दोनों गाड़ियों की कीमत?
जीप मेरिडियन की कीमतों का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इसे इसी साल जून में लॉन्च किया जाएगा, वहीं इसकी बुकिंग मई में शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक और महिंद्रा अल्टुरस G4 से होगा। वहीं, जीप कंपास की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है। इसका मुकाबला MG हेक्टर, महिंद्रा XUV500, टाटा हैरियर, फॉक्सवैगन T-Roc और हुंडई टक्सन जैसी कारों से हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में जीप ने अपनी नई रग्ड SUV ट्रेलहॉक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे कंपास लाइन-अप में फिर से पेश किया गया है। नई SUV उन लोगों के लिए बनी है जो अक्सर रोमांच और ऑफ-रोडिंग का मजा लेना चाहते हैं। अपडेटेड ट्रेलहॉक को इसके पारंपरिक ऑफ-रोड फोकस्ड गियर के अलावा, पिछले साल लॉन्च किए गए कंपास फेसलिफ्ट से कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलते हैं। अपडेटेड ट्रेलहॉक की शुरुआती कीमत 30.72 लाख रुपये है।