CNG कारों के लिए मारुति सुजुकी का बड़ा लक्ष्य, इस साल बेचेगी 6 लाख गाड़ियां
क्या है खबर?
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने वित्त वर्ष 2022-23 में चार से छह लाख CNG गाड़ियां बेचने का लक्ष्य रखा है।
वर्तमान में कंपनी अपने 15 मॉडलों में से नौ को CNG पावरट्रेन के साथ बेचती है और आने वाले दिनों में ऐसी तकनीक के साथ और अधिक मॉडलों को चलाने की योजना बना रही है।
हालांकि, मारुति की यह योजना काफी हद तक आवश्यक कलपुर्जों की आपूर्ति पर निर्भर करती है।
बयान
कलपुर्जों की उपलब्धता पर निर्भर करता है लक्ष्य- श्रीवास्तव
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "यह आवश्यक कलपुर्जों की उपलब्धता पर निर्भर करता है, लेकिन हम चालू वित्त वर्ष में चार लाख से छह लाख CNG वाहन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।"
श्रीवास्तव ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में कंपनी की कुल वाहन बिक्री में CNG वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी और कंपनी का इरादा वैकल्पिक ईंधन वाले कई और मॉडल लाने का है।
हिस्सेदारी
17 प्रतिशत है CNG वाहनों की हिस्सेदारी
जानकारी के मुताबिक, मारुति की कुल बिक्री में CNG वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 17 प्रतिशत की है। वहीं, वर्तमान में मौजूद नौ मॉडल CNG है और उन मॉडलों का योगदान लगभग 32-33 प्रतिशत है।
श्रीवास्तव ने कहा कि कम रनिंग कॉस्ट और ईंधन की कीमतों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण CNG कारों के लिए पिछले कुछ सालों में उपभोक्ताओं में बहुत रुझान देखा गया है और आने वाले कुछ सालों में इसकी मांग में और इजाफा होगा।
सेल्स रिपोर्ट
क्या हैं CNG वाहनों के बिक्री के आंकड़े ?
CNG वाहनों की बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2016-17 में कंपनी ने 74,000 CNG वाहन बेचे थे।
वहीं, 2018-19 में यह आंकड़ा लगभग एक लाख यूनिट्स, 2019-20 में 1.05 लाख यूनिट्स और 2020-21 में 1.62 लाख यूनिट्स रहा।
आपको बता दे कि सरकार प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 करने की तैयारी में है, जिसमें मारुति की S-CNG वाहन श्रृंखला का महत्वपूर्ण रोल है।
मांग
मारुति गाड़ियों की बढ़ रही है मांग
घरेलू यात्री वाहन उद्योग पर टिप्पणी करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बिक्री की मात्रा बढ़कर 30.7 लाख यूनिट्स हो गई थी, जो कि 2020-21 में 27.11 लाख यूनिट्स थी। इससे कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
उन्होंने बताया कि यह भारतीय ऑटो उद्योग में चौथी बार है जब वॉल्यूम 30 लाख का आंकड़ा पार कर गया है। हालांकि यह आंकड़ा 2018-19 के टॉप बिक्री से 9 प्रतिशत कम है।
मारुति लेटेस्ट मॉडल
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
जानकारी के लिए आपको बता दें कि CNG विकल्प में अभी हाल ही में मारुति की टूर H3 गाड़ी लॉन्च हुई है।
नई कार पेट्रोल और CNG विकल्प सहित दो वेरिएंट में उपलब्ध कराई गई है। साथ ही यह दो रंगों में भी उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी वैगनआर टूर H3 1.0 लीटर के तीन-सिलेंडर, K10C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होती है, जो 5,500rpm पर 64bhp की पावर और 3,500rpm पर 89Nm का टॉर्क जनरेट करता है।