
मारुति सुजुकी ने सोनीपत में खोला चौथा निर्माण संस्थान, जानिए क्या है इसका उद्देश्य
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने हरियाणा के सोनीपत में स्थापित चौथे जापान-भारत निर्माण संस्थान (JIM) में प्रारंभिक शैक्षणिक सत्र के लिए आधिकारिक तौर पर प्रवेश शुरू कर दिए हैं। मास्टर अतुल सरकारी ITI में स्थापित यह केंद्र सितंबर, 2025 में चालू हो जाएगा। इसमें 4 व्यावसायिक ट्रेडों- मैकेनिक मोटर व्हीकल (MMV), मशीनिस्ट, वेल्डर और फिटर में 100 से ज्यादा छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। कंपनी ने नए JIM परिसर की स्थापना में 10 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
पाठ्यक्रम
जापानी पद्धिति के आधार पर होगा प्रशिक्षण
राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) से संबद्ध और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्रालय (METI) से मान्यता प्राप्त JIM सोनीपत एक दोहरे प्रशिक्षण मॉडल को लागू करेगा। यह मॉडल कक्षा शिक्षण के साथ-साथ व्यावहारिक, कार्यस्थल अनुभव को भी जोड़ता है। पाठ्यक्रम में सुरक्षा, गुणवत्ता नियंत्रण और तकनीकी जैसे आवश्यक विषयों के साथ-साथ निरंतर सुधार और कार्यस्थल अनुशासन जैसी जापानी निर्माण पद्धतियों को भी शामिल किया जाएगा। इस दृष्टिकोण का उद्देश्य छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करना है।
सहयोग
सरकार ने भी किया सहयोग
एक समझौता ज्ञापन (MOU) के तहत हरियाणा सरकार ने JIM सोनीपत के लिए जमीन और भवन उपलब्ध कराया। दूसरी तरफ मारुति सुजुकी ने बुनियादी ढांचे के उन्नयन, प्रशिक्षण उपकरणों की स्थापना और समग्र संचालन का कार्यभार संभालेगी। छात्रों को ऑटोमोटिव निर्माण का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए इस सुविधा केंद्र में एक वास्तविक असेंबली लाइन भी स्थापित की गई है। स्वतंत्र JIM स्थापित करने के अलावा कंपनी पूरे भारत में 23 सरकारी ITI को भी सहायता प्रदान करती है।