
मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी की गाड़ियों पर आज (8 अप्रैल) से कीमत में बढ़ोतरी लागू हो गई है। अब ये 2,500 से 62,000 रुपये तक महंगी हो गई हैं।
दूसरी तरफ कार निर्माता ने नेक्सा मॉडल्स पर मासिक ऑफर की घोषणा कर ग्राहकों को राहत प्रदान की है। इस ऑफर में नकद लाभ, कॉर्पोरेट छूट और स्क्रैपेज लाभ शामिल हैं।
ग्राहक पुरानी गाड़ी को एक्सचेंज करने पर रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्त कर सकते हैं और कुछ मॉडल्स पर अपग्रेड बोनस मिलेगा।
बेलेनो
बलेनो की रीगल किट पर भी मिलेगा फायदा
मारुति इग्निस के AMT वेरिएंट पर 62,100 रुपये की छूट दी जा रही है, लेकिन मैनुअल वेरिएंट पर यह 5,000 रुपये घटकर 57,100 रुपये तक रह जाता है।
इस महीने मारुति सुजुकी बलेनो के बेस-स्पेक सिग्मा और AMT वेरिएंट पर 50,000 रुपये की बचत की जा सकती है, जबकि अन्य वेरिएंट पर 5,000 रुपये की कम छूट दी जा रही है।
बलेनो के लिए रीगल किट पर भी 10,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है।
फ्रोंक्स
फ्रोंक्स पर फ्री मिलेगी वेलोसिटी किट
इस महीने आप मारुति सियाज खरीदने का विचार बना रहे हैं तो सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के टर्बो वेरिएंट पर इस महीने 45,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है, जिसमें वेलोसिटी किट (43,000 रुपये की कीमत) भी मुफ्त मिल रही है।
एंट्री-लेवल सिग्मा को छोड़कर रेगुलर वेरिएंट पर छूट 10,000 रुपये कम है। सिग्मा और CNG वेरिएंट पर कोई नकद छूट नहीं मिल रही है।
सर्वाधिक छूट
इन गाड़ियों पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट
मारुति सुजुकी इनविक्टो के अल्फा वेरिएंट पर सबसे अधिक 1.4 लाख रुपये की छूट मिल रही है, जबकि जेटा वेरिएंट पर 1.15 लाख रुपये का स्क्रैपेज बोनस या 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
इसके बाद ग्रैंड विटारा के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर 1.35 लाख रुपये की छूट मिलेगी, जबकि डेल्टा, जेटा और अल्फा वेरिएंट पर कम नकद छूट है।
जिम्नी के अल्फा वेरिएंट पर 1 लाख रुपये और XL 6 पर 25,000 रुपये की बचत होगी।