Page Loader
मारुति सुजुकी ने अपनी वेबसाइट से हटाई यह CNG कार, क्या कर दिया है बंद? 
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का CNG मॉडल 2023 में पेश किया गया था (तस्वीर: एक्स/@MotorArenaIndia)

मारुति सुजुकी ने अपनी वेबसाइट से हटाई यह CNG कार, क्या कर दिया है बंद? 

Apr 15, 2025
06:04 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ग्रैंड विटारा का CNG वर्जन हटा दिया है। इससे संभावना नजर आ रही है कि इसे बंद कर दिया गया है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को 2022 के आखिर में पेश किया था और जनवरी, 2023 में डेल्टा और जेटा ट्रिम्स में CNG वर्जन पेश किया गया। इस मिडसाइज SUV को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और यह अक्सर सेगमेंट के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक रही।

इंजन 

CNG मॉडल देता था इतना माइलेज

इस 5-सीटर SUV को 2 इंजन विकल्पों के साथ बेचा जाता है, जिसमें एक 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल और दूसरा 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन है। कंपनी की सबसे महंगी CNG कार में 1.5-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया है, जो लगभग 87.8PS की पावर और 121.5Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता था। इस गाड़ी की कीमत 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

सेफ्टी 

इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है ग्रैंड विटारा 

ग्रैंड विटारा में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, फोर-व्हील डिस्क ब्रेक, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और हर सीट के लिए तीन-पॉइंट ELR सीट बेल्ट जैसी सुविधाएं हैं। 2025 ग्रैंड विटारा में सबसे बड़ा बदलाव सुजुकी के ALLGRIP सेलेक्ट AWD सिस्टम को 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मारुति ने एक नया डेल्टा+ स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट को शामिल करके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड लाइनअप का भी विस्तार किया है।