
2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में 2025 ग्रैंड विटारा को लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड मॉडल में सुरक्षा सुविधाओं को बढ़ाने के साथ नए वेरिएंट और नए उपकरण भी जोड़े गए हैं।
2025 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के सभी वेरिएंट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग की सुविधा मानक तौर पर उपलब्ध है।
अपडेटेड SUV में अब 18 वेरिएंट शामिल हैं और ये सभी E20 ईंधन (20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल) को सपोर्ट करते हैं।
वेरिएंट
ग्रैंड विटारा को मिले नए वेरिएंट
हाइब्रिड पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नया डेल्टा+ स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पेश किया है। रेंज में अब डेल्टा+, जेटा+, अल्फा+, जेटा+ (O) और अल्फा+ (O) वेरिएंट शामिल हैं।
बढ़ती मांग को देखते हुए पैनोरमिक सनरूफ अब जेटा (O), जेटा+ (O), अल्फा (O) और अल्फा+ (O) में उपलब्ध है।
इनमें 8-तरफा पावर्ड ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (6AT वेरिएंट), PM 2.5 डिस्प्ले के साथ ऑटो प्यूरिफाई फंक्शन, LED केबिन लैंप, रियर डोर सनशेड, नए R17 प्रिसिजन-कट अलॉय व्हील भी जोड़े हैं।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है नई ग्रैंड विटारा
मारुति ग्रैंड विटारा लाइनअप में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग डॉक जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा गाड़ी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), क्लेरियन का प्रीमियम साउंड सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स जैसे फीचर्स भी हैं।
सुरक्षा के लिए हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP, ABS और EBD के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX माउंट भी पेश किया है।
कीमत
इतनी है ग्रैंड विटारा की कीमत
2025 ग्रैंड विटारा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें एक माइल्ड हाइब्रिड यूनिट (102bhp/137Nm) और दूसरी स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट (113bhp/122 Nm) है।
माइल्ड हाइब्रिड इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर से जोड़ा है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन eCVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है। इसमें CNG पावरट्रेन और ऑल-व्हील ड्राइव भी है।
इस मारुति कार की कीमत 11.42 लाख रुपये से शुरू होकर 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।