
अल्ट्रावाॅयलेट F77 में नया बैलिस्टिक प्लस मोड शामिल, सॉफ्टवेयर भी किया अपडेट
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता अल्ट्रावाॅयलेट ने अपनी F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाइनअप के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट किया है। इसके तहत नया जनरेशन3 पावरट्रेन फर्मवेयर पेश किया है। इस अपडेट के साथ बैलिस्टिक प्लस नामक एक नया परफॉर्मेंस मोड भी जोड़ा गया है। सभी मौजूदा F77 ग्राहकों के लिए बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है। यह अपग्रेड 80 लाख किलोमीटर से ज्यादा के वास्तविक उपयोग से एकत्रित राइडर डाटा के व्यापक विश्लेषण के बाद किया गया है।
सॉफ्टवेयर अपडेट
सॉफ्टवेयर अपडेट से क्या होगा फायदा?
जनरेशन3 फर्मवेयर को अल्ट्रावाॅयलेट F77 के थ्रॉटल रिस्पॉन्स और समग्र प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया है। यह कंपनी के स्वामित्व वाले वॉलेट AI सिस्टम द्वारा एकत्रित डाटा पर आधारित है, जो एक सवारी के दौरान 3,000 से ज्यादा मापदंडों की निगरानी करता है। इसमें त्वरण पैटर्न, टेरेन इनपुट और राइडर का व्यवहार शामिल है। कंपनी के अनुसार, इन जानकारियों का उपयोग मोटरसाइकिल की पावर डिलीवरी और हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए किया गया।
नया मोड
नया मोड प्रदर्शन में करेगा सुधार
बैलिस्टिक प्लस मोड सभी F77 वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि यह अपडेट तेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स और ज्यादा शुरुआती पावर सर्ज के साथ बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करेगा। इससे 40hp और 100Nm के आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है और सारा काम सॉफ्टवेयर ही करता है। इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी और रेंज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसकी कीमत पहले के समान 2.99 से 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।