बाजार में मौजूद शानदार रेंज वाले इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत है 50,000 रुपये से कम
क्या है खबर?
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि अगले कुछ ही सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें मौजूदा पेट्रोल और डीजल वाहनों के बराबर हो जाएंगी।
ऐसा जब भी होगा तब हम आपको इससे अवगत जरूर कराएंगे, लेकिन फिलहाल बाजार में 50,000 रुपये से कम की कीमत में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटरों के विकल्पों को जानते हैं।
यहां दी गई सस्ते स्कूटरों की यह लिस्ट आपके बहुत काम आएगी।
बाउंस इंफिनिटी E1
45,000 रुपये की कीमत में 85 किलोमीटर की रेंज वाला स्कूटर
बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी बाउंस अपने इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री कई विकल्पों में करती है। ग्राहक इन्हें अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।
इस स्कूटर की एक्स शोरुम कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन इसे आप बिना बैटरी के भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 45,099 रुपये है। इस विकल्प को चुनने वालों के लिए बैटरी किराये पर उपलब्ध कराई जाती है।
यह सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज देता है।
उजास ईगो LA
34,880 रुपये की कीमत में खरीदिए यह स्कूटर
मध्य प्रदेश की ट्रान्सफॉर्मर बनाने वाली कंपनी उजास इलेक्ट्रिक स्कूटरों के कई विकल्पों के साथ बाजार में मौजूद है।
उजास ईगो LA इस कंपनी का सबसे किफायती कीमत वाला स्कूटर है, जिसमें 250W की मोटर और 60V की लेड-एसिड बैटरी दी गई है।
सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसकी एक्स शोरुम कीमत 34,880 रुपये से 39,880 रुपये तक है। यह बाजार में दो वेरिएंट ईगो LA 48V और 60V में मौजूद है।
ई-स्कूट 504
साइकिलों की यह मशहूर कंपनी भी बना रही सस्ते स्कूटर
अपनी साइकिलों के लिये मशहूर कंपनी एवन (AVON) भी इलेक्ट्रिक स्कूटर और रिक्शा बनाती है।
एवन बाजार में 4 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री करती है। इनमें 'ई-स्कूट 504' सबसे कम कीमत में उपलब्ध है।
इसमें 250W की मोटर के साथ लेड-एसिड बैटरी और लीथियम ऑयन बैटरी दोनों का विकल्प मिलता है।
सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर 65 किलोमीटर की रेंज देता है।
इसकी एक्स शोरुम कीमत 45,000 रुपये से शुरु होती है।
लोहिया OMA स्टार
इस स्कूटर के लिए नहीं पड़ेगी किसी लाइसेंस की जरूरत
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लोहिया OMA स्टार की कीमत नहीं बताई गई है, लेकिन खबरों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की भी एक्स शोरुम कीमत 42,000 से 45,000 के बीच ही है।
यह एक ऐसा स्कूटर है जिसे चलाने के लिये आपको किसी लाइसेंस की जरुरत नहीं है।
इसमें 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड और सिंगल चार्ज पर 70 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
इस OMA स्टार में 51.2V की लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है।