
MG हेक्टर फेसलिफ्ट का टीजर जारी, मिलेगा नया इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई धांसू फीचर्स
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता MG मोटर्स जल्द ही हेक्टर SUV को फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है।
अब कंपनी ने इस SUV के केबिन का एक टीजर जारी किया है। इसमें नए इंफोटेनमेंट सिस्टम को साफ देखा जा सकता है।
वहीं, इसके डिजाइन और केबिन में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं। हालांकि, इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जायेगा।
कंपनी इसे दिवाली के आस-पास लॉन्च कर सकती है।
डिजाइन
कैसा होगा कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग MG हेक्टर में एक बड़ा ब्लैक ट्रैपोजॉइडल ग्रिल, एक सिल्वर स्किड प्लेट, DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स और रैप-अराउंड LED टेललैंप्स मिलेंगे।
इसमें एक मस्क्यूलर बोनट, बड़ा एयर कंडीशनर वेंट और एक सिलवर स्किड प्लेट भी लगाई गई है।
बता दें कि यह कार ORVMs, ब्लैक आउट बी पिलर्स, ऐरो कट डिजाइन और 18-इंच डिजाइनर एलॉय व्हील जैसे फीचर्स से लैस है और इसका व्हीलबेस 2750mm और ग्राउंड क्लियरेंस 192mm है।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया है यह टीजर
A symphony of luxury, the interior of the Next-Gen Hector is designed to offer an immersive experience with handcrafted textures, soft-touch tactile versatile ambience. Stay tuned for more! #TheNextGenHector #ItsAHumanThing pic.twitter.com/mFmeIYE6s4
— Morris Garages India (@MGMotorIn) September 7, 2022
इंजन
पावरट्रेन में नहीं किया जाएगा कोई बदलाव
भारतीय बाजार में फिलहाल हेक्टर SUV तीन इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। पहला इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है, जो 141hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन मिलता है, जो 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और समान ऑउटपुट के साथ आता है।
तीसरा इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है, जो 167hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है।
फीचर्स
केबिन को भी मिला है अपडेट
हेक्टर के केबिन में पांच सीटों के साथ-साथ अधिक स्पेस भी दिया गया है। इसमें सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर सीट और पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
केबिन में ब्लूटूथ, एंड्रॉयड ऑटो, ADAS तकनीक और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 14-इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल से लैस है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें छह एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, क्रैश सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटर और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारत में नई हेक्टर की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, इसे मौजूदा मॉडल से थोड़ा प्रीमियम रखा जाएगा, जिसकी कीमत 13.94 लाख रुपये से शुरू होती है और 19.90 लाख रुपये तक जाती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
वुलिंग मोटर्स ने एक इलेक्ट्रिक कार 'मिनी EV' की चीन में पेशकश की है, जिसे MG भारत में 'एयर EV' के नाम से इस साल के अंत तक लेकर आएगी। हाल ही में इसे भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।
MG और वुलिंग मोटर्स दोनों कंपनियों की पैरेंट कंपनी चीन की SAIC (शंघाई ऑटोमोटिव इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन) है। यह चीन की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है।