ओला ने CG मोटर्स से मिलाया हाथ, नेपाल में लॉन्च करेगी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने ही अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्कूटर को अन्य देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है। ओला इस साल के अंत तक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को नेपाल में लॉन्च करने वाली है। इसके लिए ओला ने नेपाल की एक कंपनी CG मोटर्स के साथ साझेदारी कर ली है। कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल के ट्वीट करके यह जानकारी दी है।
ट्वीट से मिली है यह जानकारी
इस बारे में ट्वीट करते हुए भाविश अग्रवाल ने लिखा, "भारत में ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को काफी पसंद किया जाता है। भारत में इनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए हम इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लॉन्च करने वाले हैं। इस साल के अंत तक हम नेपाल में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि आने वाले कुछ समय में कंपनी अपने उत्पाद को अमेरिका, दक्षिणी एशिया और यूरोप में भी लॉन्च करने वाली है।
कैसा है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है। इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो वॉयस कंट्रोल और कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए सपोर्ट करता है। इस दोपहिया वाहन को 10 रंगों के विकल्प में पेश किया गया है। साथ ही इसमें 12-इंच का एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
ओला स्कूटर में मिलते हैं ये फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों ही ट्रिम में नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक हैं, जो 8.5KW की अधिकतम पावर और 58Nm का टॉर्क जनरेट करती है। S1 में 3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जबकि S1 प्रो में 3.97kWh का बैटरी पैक शामिल किया गया है। इसके अलावा ये स्कूटर्स 115 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 150 किलोमीटर की रेंज देते हैं। साथ ही ये तीन राइडिंग मोड- नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाइपर के साथ आते हैं।
क्या है ओला स्कूटर की कीमत?
भारतीय बाजार में ओला S1 स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये जबकि S1 प्रो की कीमत 1.3 लाख रुपये थी। हालांकि, नेपाल में इसकी कीमत भारत की तुलना में अधिक होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
पिछले साल ओला इलेक्ट्रिक ने अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल सेगमेंट में कदम रखा था। अब कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार को पेश करने वाली है। पिछले महीने ही कंपनी ने इसे पेश किया था। इसमें 70 से 80Kwh तक का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। इसकी कीमत करीब 20 लाख के आसपास होगी।