
रिवोल्ट 4V बनाम हॉप OXO: जानिए कौन सी इलेक्ट्रिक बाइक है बेहतर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक ने सोमवार को अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक OXO लॉन्च कर दी है। इलेक्ट्रिक बाइक में पावरफुल बैटरी दी गई है और कंपनी ने 180 किलोमीटर रेंज का दावा किया है।
रिवोल्ट मोटर्स की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक पहले से ही भारतीय बाजार में उपलब्ध है। ऐसे में लोगों का मानना है कि OXO बाइक रिवोल्ट RV को टक्कर दे सकती है।
आइए तुलना से समझे हैं कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी।
लुक
कैसा है दोनों बाइक का डिजाइन?
रिवोल्ट RV400 को एक हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन को शामिल किया गया है। बाइक में एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट उपलब्ध है जिसमें पिलर ग्रैब रेल, हाई-सेट हैंडलबार और एक हेडलाइट दी गयी है।
वहीं, OXO में शार्प दिखने वाली डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ हैंडलैम्प, ऑल LED लाइटिंग सेटअप के साथ उतारा गया है। इसमें 5-इंच का IP67-रेटेड डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
रेंज
सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की दूरी तय करेंगी दोनों बाइक्स
रिवोल्ट RV400 में 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 3kW मोटर को शामिल किया गया है। इसमें 150 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की ARAI-प्रमाणित रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।
हॉप की इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह 3.75kWh की बैटरी पैक और 6200W के इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। एक बार चार्ज करने पर लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
चार्जिंग
फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है OXO बाइक
रिवोल्ट RV400 बाइक को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसमें अतिरिक्त इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट को शामिल किया गया है।
OXO बाइक फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। इसकी मदद से मात्र 40 मिनट में बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों बाइक्स में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पिछले की तरफ मोनो शॉक यूनिट दिया गया है।
जानकारी
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारतीय बाजार में OXO इलेक्ट्रिक बाइक को 1.25 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी और अब तक इसकी 5,000 यूनिट्स बुक हो चुकी है।
दूसरी तरफ रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक फिलहाल छह शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
चूंकि रिवोल्ट RV400 बाइक सस्ती है और इसलिए यह बेस्ट हो सकती है।