महंगे हुए वेस्पा और अप्रिलिया के स्कूटर्स, जानिये क्या हैं नई कीमतें
पियाजियो इंडिया ने अपने वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले मई में भी कंपनी ने इन वाहनों की कीमतें बढ़ाई थीं। कंपनी ने सेमीकंडक्टर की कमी और अन्य कुछ कारणों के चलते बढ़ती उत्पादन कीमत को इस बढ़ोतरी की असल वजह बताया है। पियाजियो इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। वेस्पा और अप्रिलिया पियाजियो की ही सहायक कंपनियां है जो भारत में स्कूटरों की बिक्री करती हैं।
अप्रिलिया के SR स्कूटर्स की नई कीमतें
मई में अप्रिलिया के इन स्कूटर्स की कीमतों में 6,800 रुपये का इजाफा किया गया था। कंपनी ने इस बार SR 125 स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इससे स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.21 लाख रुपये हो गई है। SR 160 में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत अब 1.30 लाख रुपये हो गई है। इन दोनों स्कूटर्स में क्रमश: 124.4cc और 160cc का BS6 मानक इंजन है।
अप्रिलिया के SXR स्कूटर्स की नई कीमतें
अप्रिलिया SXR 125 की कीमतों में 4,458 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इससे इस स्कूटर की नई शुरुआती कीमत अब 1.32 लाख रुपये हो गई है। इसी प्रकार, SXR 160 की कीमतों में 4,318 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे स्कूटर की नई शुरुआती कीमत अब 1.43 लाख रुपये हो गई है। इन दोनों ही स्कूटर्स में क्रमश: 124.4cc और 160cc की क्षमता वाला BS6 मानक इंजन है।
वेस्पा के स्कूटर्स की नई कीमतें
कीमतों में नई वृद्धि के बाद वेस्पा के ZX 125 स्कूटर की कीमत अब 1.15 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है। इसी प्रकार, VXL 125 और VXL 150 की नई कीमत क्रमश: 1.29 लाख और 1.42 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसके SXL 125 की कीमत 1.33 लाख और SXL 150 की कीमत 1.47 लाख कर दी गई है। रेसिंग 60s के 125 वेरिएंट की कीमत 1.39 लाख और 150 वेरिएंट की कीमत 1.53 लाख रुपये हो गई है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
पियाजियो की अगले कुछ सालों में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लाने की है। इनकी खास बात होगी कि इन्हें बैटरी स्वैपिंग/पोर्टेबल बैटरी के साथ लाया जाएगा। इसके लिए कंपनी भारत में पहले से बिक रहे तीन पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रेरणा लेगी।
इस खबर को शेयर करें