भारत में असेंबल हुई मर्सिडीज-बेंज EQS 580 लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 857 किलोमीटर
लग्जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज ने आखिरकार अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक कार EQS 580 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। EQS इलेक्ट्रिक कार भारत में कंपनी की पहली स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसी साल अप्रैल में इसे पेश किया था। यह कार पावरफुल बैटरी पैक के साथ आई है और मात्र 4.1 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
कैसा है मर्सिडीज-बेंज EQS 580 का लुक?
डिजाइन की बात करें तो EQS 580 को EVA आर्किटेक्चर पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर क्लैमशेल बोनट, डिजिटल LED हेडलाइट्स, क्लोज्ड-ऑफ "पैनामेरिकाना" ग्रिल, वाइड एयर डैम और एक स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। यह कार काफी हद तक मौजूदा EQC के समान दिखती है, जिसमें लंबी बॉडी के साथ हल्की ढलान वाली छत को शामिल किया गया है। यह एक मिड साइज इलेक्ट्रिक सेडान है, जो हाल ही में लॉन्च हुई EQS 53+ पर आधारित है।
पावरट्रेन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
भारतीय बाजार में यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आई है। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा। इन बैटरी को चार इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। यह सेटअप अधिकतम 523bhp की पावर और 856Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आई है और सिंगल चार्ज में 857 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पा चुकी है मर्सिडीज-बेंज EQS 580
यूरो NCAP टेस्ट के तहत पिछले साल मर्सिडीज-बेंज EQS 580 का क्रैश टेस्ट किया गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए इसने परफेक्ट पांच की रेटिंग हासिल की थी। गौर करने वाली बात यह है कि बेंज EQS EV को बीते साल टेस्ट में शामिल होने वाली सभी कारों से ज्यादा अंक मिले हैं, जिससे यह 2021 में सबसे सुरक्षित कार भी बन गई। इस तरह सामान्य फीचर्स के साथ-साथ इसके सुरक्षा फीचर्स का भी कोई मुकाबला नहीं है।
इन फीचर्स से लैस है मर्सिडीज-बेंज EQS का केबिन
फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज EQS 580 4MATIC में प्रीमियम केबिन है और इसमें एक फ्लैट बेस, नए डिजाइन का डैशबोर्ड, प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, वेन्टीलेटेड सीटें, चार-जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इस सेडान कार में 56.0-इंच का MBUX हाइपरस्क्रीन है, जो ओवर-द-एयर (OTA) सॉफ़्टवेयर अपडेट को सपोर्ट करता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग और ADAS तकनीक भी दिया गया है।
क्या है इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत?
भारत में मर्सिडीज-बेंज EQS 580 इलेक्ट्रिक कार को 1.55 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। देश में यह ऑडी e-ट्रॉन और जगुआर i-पेस जैसी लग्जरी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी आने वाले कुछ सालों में कुल 15 से भी अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही हैं। मर्सिडीज-बेंज इन्हे EQB, EQE, EQS, और EQV नाम से लॉन्च करेगी। इनमें से कई गाड़ियों को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। कंपनी नई गाड़ियां लाने के साथ-साथ चार्जिंग नेटवर्क पर भी ध्यान दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2022 के अंत तक कंपनी देश में 140 चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रही है।