सर्दियों में गाड़ी के शीशे पर धुंध जमा होने की परेशानी से ऐसे पाएं छुटकारा
सर्दी का मौसम शुरू हो गया और दिनों-दिन सर्दी बढ़ती जाएगी। साथ ही कार चलाना और चुनौतीभरा हाेने लगेगा। अक्सर कोहरे में ड्राइविंग के दौरान परेशानी पैदा होती है। सफर के दौरान विंडशील्ड पर धुंध जमा हो जाती है, जिससे ड्राइव करना काफी मुश्किल हो जाता है और इससे दुर्घटना का भी खतरा रहता है। कुछ आसान तरीकों से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइये जानते हैं कार की विंडशील्ड पर धुंध जमा होने पर क्या करें।
खिड़की खोलने से भी दूर हो जाती है धुंध
सबसे पहले आप अपनी कार के एयर कंडीशनर को उच्च तापमान पर रखें। जैसे-जैसे गर्म हवा विंडशील्ड पर पड़ेगी, धुंध धीरे-धीरे गायब होने लगेगी। अगर, आप AC ऑन नहीं करना चाहते तो कार की खिड़कियों को कुछ देर के लिए हल्का सा खोल दें। इससे बाहर की हवा शीशे पर जमी धुंध को उड़ा देगी। यह ध्यान रखें कि ज्यादा देर तक खिड़की खुली ना रखें वरना अंदर ठंड बढ़ जाएगी।
कार के इंजन को रखें गर्म
लेटेस्ट कार में क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर होता है, जिससे AC अपने आप ही शुरू हो जाता है और इसे कूलिंग मोड पर रखने से शीशे पर जमा नमी खत्म हो जाती है। सर्दी में कार चलाते समय इस बात का ख्याल रखें कि इंजन का तापमान लगभग 90 डिग्री सेल्सियस बना रहे। इंजन का उच्च तापमान बनाए रखने से भी विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध जल्दी गायब हो जाती है। ठंडे इंजन में ऐसा नहीं हो पाता।