
JLR ने रोका अमेरिका में कारों का निर्यात, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में अपनी गाड़ियों का निर्यात रोक दिया है। यह शिपमेंट अप्रैल के महीने में होनी थी।
यह कदम ऑटोमोबाइल पर डोनाल्ड ट्रंप के लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के चलते उठाया गया है।
कंपनी ने कहा कि हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नए ट्रेडिंग टर्म्स पर काम कर रहे हैं। इसलिए, कुछ शॉर्ट-टर्म एक्शन ले रहे हैं। इसमें अप्रैल में निर्यात खेप रोक लगाना भी शामिल है।
योगदान
JLR के लिए सबसे बड़ा बाजार है अमेरिका
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता JLR के लिए अमेरिका एक बहुत बड़ा ऑटोमोबाइल बाजार है। वित्त वर्ष 2024 में उसे कुल बिक्री का लगभग 23 फीसदी योगदान यहीं से मिला था। सभी गाड़ियां ब्रिटेन से निर्यात की गई थीं।
अमेरिका ने ऑटोमोबाइल पर भारत पर 2 अप्रैल से 26 फीसदी का टैरिफ भी लगाया है।
इसके अलावा ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम पर 46 फीसदी, चीन पर 34 फीसदी, इंडोनेशिया पर 32 फीसदी और थाईलैंड पर 36 फीसदी टैरिफ लगाया है।
स्टेलेंटिस
इस कंपनी ने बंद किया उत्पादन
टैरिफ घोषणा के बाद स्टेलेंटिस ने कनाडा और मैक्सिको में अपने प्लांट में उत्पादन को अस्थायी तौर पर बंद करने की घोषणा कर दी।
इस कदम के चलते 900 अमेरिकी कर्मचारियों की अस्थायी छंटनी होगी।
जीप, सिट्रोन और रैम जैसे कार ब्रांडों की मालिक स्टेलेंटिस ने कहा कि वह 7 और 14 अप्रैल के सप्ताह के लिए कनाडा के विंडसर असेंबली प्लांट में उत्पादन को अस्थायी रूप से रोक देगी। 21 अप्रैल से प्लांट में परिचालन फिर से शुरू होगा।