
जगुआर लैंड रोवर आयोजित करेगी मानसून सर्विस कैंपेन, मिलेगी ये सुविधा
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने देश में मानसून सर्विस कैंपेन आयोजित करने की घोषणा की है।
12 से 17 जून तक चलने वाले इस कैंपेन के तहत ग्राहकों को आफ्टर-सेल्स सर्विस की सुविधा दी जाएगी।
इस दौरान कंपनी के वाहनों की चैकिंग, ब्रांडेड सामान, एक्ससेरीज और वैल्यू एडेड सर्विसेज पर विशेष छूट मिलेगी।
वहीं इस दौरान वाहनों की 32-पॉइंट इलेक्ट्रॉनिक चेकिंग के साथ ब्रेक और वाइपर, टायर, फ्लूड लेवल और बैटरी की स्थिति की जांच होगी।
प्रशिक्षण
ग्राहकों को मिलेगा वाहनों के रखरखाव का प्रशिक्षण
वाहन की जांच के अलावा, JLR इंडिया शॉफर प्रशिक्षण कार्यक्रम की पेशकश कर रही है। इसमें मानसून के मौसम में ड्राइविंग और वाहन के रखरखाव के सभी पहलुओं के बारे में ग्राहकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
JLR के पास देश के 21 शहरों में 25 आउटलेट्स का रिटेल नेटवर्क है।
बता दें, कंपनी नए प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है, जो जगुआर ब्रांड के तहत 2024 में 4-डोर GT के साथ एक इलेक्ट्रिक कार उतारेगी।