ग्लोबल एक्सपो 2025: टाटा सफारी और हैरियर EV स्टील्थ एडिशन प्रदर्शित, जानिए क्या है इनमें खास
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सफारी और हैरियर EV नया स्टील्थ एडिशन प्रदर्शित किया है। नए एडिशन में मैट ब्लैक एक्सटीरियर फिनिश के साथ स्टील्थ ब्लैक इंटीरियर थीम दी है।
टाटा सफारी स्टील्थ एडिशन डिजाइन के मामले में मौजूदा मॉडल के समान है। हैरियर EV स्टील्थ एडिशन ICE मॉडल पर आधारित है।
हैरियर EV और ICE में अंतर के लिए क्लोज्ड ग्रिल, नए बंपर, एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील, फ्रंट डोर और टेलगेट पर 'EV' बैजिंग मिलती है।
खासियत
एडिशन में क्या मिलता है नया?
टाटा सफारी और हैरियर EV के इस एडिशन में फ्रंट ग्रिल, एयर डैम और बंपर को ब्लैक आउट कर दिया है, जबकि हैरियर EV में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं। कनेक्टेड LED लाइटिंग एलिमेंट्स और समग्र सिल्हूट समान है।
ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ उपलब्ध इन गाड़ियों के डैशबोर्ड का लेआउट पहले जैसा है, जिसमें टचस्क्रीन, ड्यूल-जोन AC, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
सुरक्षा के लिए गाड़ियों में 7 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS मिलता है।
पावरट्रेन
कैसा है इन गाड़ियों में पावरट्रेन?
सफारी स्टील्थ एडिशन में 2-लीटर डीजल इंजन (170PS/350Nm) और ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक के विकल्प मिलते हैं।
कार निर्माता ने हैरियर EV के लिए बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर का खुलासा नहीं किया है। संभावना है यह 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी।
दोनों गाड़ियों की कीमत नियमित मॉडल से थोड़ी अधिक होगी। सफारी की 15.50-27 लाख रुपये के बीच है, जबकि हैरियर EV की 30 लाख से (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है।