Page Loader
क्या आपको टेस्ला कंपनी के बारे में ये रोचक बातें पता हैं?
टेस्ला कंपनी के बारे में रोचक तथ्य

क्या आपको टेस्ला कंपनी के बारे में ये रोचक बातें पता हैं?

लेखन अविनाश
Aug 25, 2021
10:30 pm

क्या है खबर?

वाहन निर्माण की दुनिया में टेस्ला कंपनी एक बड़ा नाम बन चुका है और हो भी क्यों ना, कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण कर एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार चलाने के सपने को साकार किया है। 2003 में स्थापना के बाद से टेस्ला ने अपनी बेहतरीन कारों को अधिक किफायती बनाने के लिए एक लंबा सफर तय किया है। आज हम टेस्ला के बारे में कुछ रोचक तथ्य लेकर आए हैं जो शायद कम ही लोग जानते है।

#1

टेस्ला की स्थापना किसने की?

कई लोगों का मानना ​​है कि टेस्ला कंपनी और उसकी कारों को अरबपति एलन मस्क ने बनाया है। हालांकि, ऐसा नहीं है। कंपनी की स्थापना 2003 में एरिक एबरहार्ड और मार्क टारपेनिंग ने की थी। एलन मस्क फरवरी, 2004 में टेस्ला के चेयरमैन के रूप में निदेशक बोर्ड में शामिल हुए और बाद में कंपनी के CEO बने। टेस्ला कार के आविष्कारक निकोला टेस्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए कंपनी का नाम टेस्ला पड़ा।

#2

टेस्ला ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार

नवंबर, 2017 में पेश हुई टेस्ला की रोडस्टर कार दुनिया की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रिक कार है। टेस्ला का यह मॉडल केवल 1.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। यह 400 किमी प्रति घंटे से अधिक की टॉप स्पीड से चल सकती है और एक बार चार्ज करने पर 965 किमी की शानदार रेंज प्रदान करती है। प्रदर्शन में सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार टेस्ला रोडस्टर को 2020 में लॉन्च किया गया था।

#3

टेस्ला ने ही बनाई है दुनिया की सबसे सुरक्षित कार

टेस्ला की मॉडल S सबसे ज्यादा फीचर्स वाली कारों में से एक है। सड़क पर सबसे कम स्किड करने का रिकॉर्ड भी इसी कार के नाम है और इस कार में सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध है। कम ही लोग जानते हैं कि मॉडल S को अपने नीचे कुचलने में नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की रूफ क्रश रेजिस्टेंस टेस्टिंग मशीन वास्तव में टूट गई थी। कह सकते है की इसे एक टैंक की तरह बनाया गया है।

#4

टेस्ला कार में है सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

वर्तमान में लगभग सभी कारें स्मार्टफोन, सिम कार्ड सपोर्ट, वायरलेस चार्जिंग और कई कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसी सुविधाओं के साथ आ रहीं हैं, लेकिन आपको पता है कि कि किस कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम सबसे बड़ा है? इसका जवाब टेस्ला मॉडल S है। इस बेहतरीन सेडान में बड़े केबिन के साथ 17-इंच टच स्क्रीन पैनल उपलब्ध है जो ड्राइविंग, नेविगेशन, संगीत और जरूरत की हर चीज के लिए आपके कंट्रोल पैनल के रूप में कार्य करता है।

#5

डॉग मोड के साथ आती हैं टेस्ला कारें

टेस्ला ने कुछ समय पहले अपनी कारों में एक नया डॉग मोड पेश किया था। इससे आप दूर रहने के दौरान अपने कुत्ते को आराम से रखने के लिए कार के केबिन का तापमान निर्धारित कर सकते है। इस मोड में इंफोटेनमेंट स्क्रीन आसपास गुजर रहे लोगों को एक संदेश भी प्रसारित करता है, जिससे उन्हें पता चलता है कि कार में मौजूद पालतू जानवर सुरक्षित है। फीचर में कूलिंग और हीटिंग दोनों मोड शामिल हैं।