पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से पाएं छुटकारा, सस्ते दामों में खरीदें ये CNG कारें
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिये अच्छी खबर है। CNG से चलने वाली कारें बेहद कम दाम में बाजार में उपलब्ध हैं। पिछले कुछ समय से पेट्रोल की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में CNG कार का इस्तेमाल फ्यूल सेविंग का एक अच्छा माध्यम बन कर सामने आया है। आइये जानते हैं आपके बजट में फिट कुछ सस्ती CNG कारों के बारे में।
कम कीमत में मिल रही है मारुति सुजुकी अल्टो
मारुति की सुजुकी अल्टो मध्यम वर्गीय आय वालों में काफी पॉपुलर है। यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। इस कार में 0.8 लीटर का 40 हॉर्स पावर की क्षमता वाला इंजन दिया गया है, जो कि 60Nm टार्क जनरेट करता है। इस कार के CNG वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कार 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है।
इतनी कम कीमत पर मिल रही है मारुति सुजुकी सिलैरियो
यह कार भारत की सबसे कम दाम और बिकने वाली कारों में से है। कम बजट की CNG कार खरीदने वालों के बीच इस कार की डिमांड बहुत ज्यादा है। इस कार में 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो कि 57 हॉर्सपावर की अधिकतम क्षमता से 78Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। इस कार का अधिकतम माइलेज 30.47 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसके CNG वैरियंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत कीमत 5.58 लाख रूपये है।
इतनी कम कीमत में आ रही है हुंडई सैंट्रो
कोरियाई कार निर्माता कंपनी हुंडई की सैंट्रो कार भारत की सबसे अधिक लोकप्रिय कारों में से है। यह हुंडई की भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से है। इसमें 1.1 लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 59.17 हॉर्सपावर की अधिकतम क्षमता से 85Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह कार 30.48 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का अधिकतम माइलेज देती है। हुंडई सैंट्रो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.92 लाख रुपये है।
इस किफायती कीमत में मिल रही है मारुति सुजुकी वैगनआर
मारुति सुजुकी वैगन-R भारत की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक है। इसकी भारतीय ग्राहकों के बीच डिमांड काफी ज्यादा है और यह बेस्ट सेलिंग कार भी रह चुकी है। पावर के लिये इस कार में 1.0 लीटर का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 57 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर से 78Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। यह कार 32.52 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.60 लाख रूपये है।