BMW ने लॉन्च किया X5 का खास ब्लैक वर्मिलियन मॉडल
जर्मन ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी BMW ने X5 के स्पेशल ब्लैक वर्मिलियन मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस खास कार के लिमिटेड मॉडल को ही बाजार में उतारा जाएगा। अमेरिकी ऑटोमोबाइल मार्केट में यह कार सितंबर महीने में लॉन्च होगी और इस खास संस्करण के मात्र 350 मॉडल्स को ही उपलब्ध कराया जाएगा। BMW ने अपनी इस स्पेशल एडिशन कार में कई शानदार फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स के बारे में।
ब्लैक मेटैलिक पेंटवर्क और LED लाइट्स से सजा स्टाइलिश लुक
BMW ने इसके एक्सटीरियर को मस्कुलर हुड, रेड वर्टिकल स्लॉट के साथ लार्ज किडनी शेप ग्रिल, भड़कीले बंपर, चौड़े एयर डैम, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स और फ्रोज़न ब्लैक मेटैलिक पेंटवर्क के जरिए सजाया है। कार के चारों तरफ रूफ रेल्स और ORVM, जैसे फीचर्स हैं। इस कार में ग्रे कलर के M स्पोर्ट ब्रेक कैलिपर्स के साथ 22 इंच के पहिये दिए गए हैं। कार के पिछले साइड विंडो वाइपर, रैप अराउंड टेललाइट और M स्पोर्ट एग्जॉस्ट दिया गया है।
3.0 लीटर का दमदार ट्विन टर्बो इंजन
इस कार में 2998cc का 3.0 लीटर ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है, जो कि 335 हार्सपावर की क्षमता से 450Nm का टार्क जनरेट जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 8-स्पीड ऑल व्हील ड्राइव गियरबॉक्स दिया गया है।
लग्जीरियस सुविधाओं वाला शानदार इंटीरियर
BMW X5 में लग्जीरियस ब्लैक ऑउट केबिन दिया गया है जिसमें M-ब्रांडेड अलकेंट्रा हेडलाइनर, बॉटम और गियर लेवर के साथ एक फैंसी ग्लास स्टार्ट, हेडअप डिस्प्ले, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और हेटेड स्टेरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा इस कार की सीटों पर रेड पाइपिंग और स्टिचिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस कार में फ्लोर मैट पर बाइडिंग और स्पेशल लोगो एडिशन के साथ कपहोल्डर्स की सुविधा भी दी गई है।
इस कीमत पर उपलब्ध है BMW X5 की यह स्पेशल कार
BMW X5 का यह स्पेशल एडिशन सितंबर महीने से अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 83,295 US डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) है। भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई जानकारी नहीं है।