ऑडी की इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन GT जल्द होगी भारत में लॉन्च, टीजर हुआ जारी

ऑडी इंडिया ने अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्सकार ई-ट्रॉन GT का टीजर वीडियो जारी किया है, जिससे संभावना है कि अगले कुछ हफ्तों में यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए आ सकती है। इससे पहले ई-ट्रॉन GT ने फरवरी में वैश्विक स्तर पर शुरुआत की थी और इसे दो वेरिएंट-ई-ट्रॉन GT क्वाट्रो और RS ई-ट्रॉन GT में पेश किया गया था। इससे पहले कंपनी इलेक्ट्रिक कारों के रूप में ई-ट्रॉन और ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक SUV मॉडल पेश कर चुकी है।
Ushering in a new era of progress. #StayTuned #FutureIsAnAttitude pic.twitter.com/E71y6WPLwP
— Audi India (@AudiIN) August 17, 2021
ऑडी ई-ट्रॉन GT एक चार दरवाजों वाली कूपे है और यह पोर्शे टेक्कन के साथ अपने बेस को साझा करती है। इसमें ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, नैरो ORVM और एयरो ब्लेड्स के साथ 19/21-इंच के अलॉय व्हील्स हैं। लाइटिंग फीचर्स के लिए इसमें चौड़े टेललैंप, मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स और रियर एंड पर एरो शेप की LED लाइटिंग उपलब्ध है। एक ढलान वाली छत, एक स्कल्पटेड हुड और ग्रिल के बजाय ब्रांड का सिग्नेचर ई-ट्रॉन पैटर्न पैनल इसे शानदार लुक देता है।
ई-ट्रॉन GT के इंटीरियर में क्लाइमेट कंट्रोल बटन के साथ 10.1-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है। ऑडी ई-ट्रॉन GT में एक शानदार केबिन है, जिसमें एक फ्लैट-बॉटम मल्टीफंक्शनल पावर स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, कंपनी की प्री-सेंस सुरक्षा प्रणाली और एक अलर्टिंग सिस्टम है। इसके अलावा फीचर्स के रूप में नैचुरल वॉयस कमांड, ऑडी कनेक्ट सर्विस, एक वाई-फाई हॉटस्पॉट और एक ई-ट्रॉन रूट प्लानर भी दिया गया है।
ई-ट्रॉन GT स्टैंडर्ड ई-ट्रॉन GT क्वाट्रो के फ्रंट एक्सल पर 238hp की इलेक्ट्रिक मोटर है और 435hp की मोटर रियर एक्सल पर है। दोनों मोटर्स 475hp की पावर और 630Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी टॉप स्पीड 245 किमी प्रति घंटे की है, जबकि 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक आने में इसे महज 4.1 सेकेंड का समय लगता है। वहीं, GT के दोनों वेरिएंट को 85kWh बैटरी पैक से पावर मिलता है।
ऑडी ई-ट्रॉन GT अक्टूबर 2021 तक भारत में स्टैंडर्ड S और RS ट्रिम के साथ लॉन्च होगी। इसकी कीमत की बात करें तो ऑडी ई-ट्रॉन से ई-ट्रॉन GT की कीमत अधिक होने की उम्मीद है, इसके स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की संभावना है। वहीं, ऑडी ई-ट्रॉन की शुरुआती कीमत 99.99 लाख रुपये है। लॉन्चिंग के बाद यह पोर्श टेक्कन को टक्कर देगी, जिसे 2022 में लॉन्च होने की उम्मीद है।