बाइक के चेनसेट को रखना चाहते हैं साफ तो अपनाएं ये आसान टिप्स
अपनी बाइक को बेहतर स्थिति में रखने के लिए आपको टायर, सस्पेंशन और ब्रेक सहित अन्य भागों को नियमित रूप से जांचना, सर्विस कराना या जरूरत पड़ने पर मरम्मत करानी पड़ती है। लेकिन एक ऐसा भी महत्वपूर्ण हिस्सा है जिस पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते, वह है बाइक की चेनसेट जिसे हर 500-600 किलोमीटर पर देखभाल की आवश्यकता होती है। ऐसा ना करने से चेनसेट बीच रास्ते टूट सकता है। इसे साफ करने के लिए ये टिप्स अपनाएं।
चेनसेट को रखें साफ
हर 500 किलोमीटर के बाद चेन को लुब्रिकेट करने की कोशिश करें। लुब्रिकेशन से पहले बाइक की चेन को साफ करना जरूरी है। इस पर चेन क्लीनर स्प्रे लगाएं और चेन पर लगी गंदगी को हटाने के लिए साफ करने वाले ब्रश का इस्तेमाल करें। बाद में इसे पानी से धो लें और एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि चेन वेटर पूरी तरह से साफ हो गया है और चेन सूखी है।
समय-समय पर कराते रहें लुब्रिकेशन
चेन को साफ करने और सुखाने के बाद चेन ल्यूब या चेन वैक्स (जो भी बाइकऔर आपके बजट के अनुकूल हो) का उपयोग करके इसे लुब्रिकेट करें। ऐसा करने का सही तरीका है कि बाइक को सेंटर स्टैंड या पैडॉक स्टैंड पर पार्क करें और चेन को घुमाने के लिए व्हील को आगे बढ़ाएं और चेन की पूरी सतह को धीरे से कवर करें। ऐसे में चेनसेट कम घिसता है और लंबे समय तक चलता है।
चेनसेट को सूखने दें
बेहतर परिणाम के लिए लुब्रिकेशन के बाद मोटरसाइकिल को कम से कम 30 मिनट के लिए पार्क करें ताकि लुब्रिकेंट स्प्रे चेन से चिपक जाए। साथ ही शुरुआत में बाइक को आराम से चलाएं, यह बेहद ही जरूरी है। अगर अपनी बाइक लंबे समय के लिए खड़ी करना चाहते हैं तो ध्यान रखें इसे किसी सूखी जगह पर खड़ी करें। ऐसा करने से चेनसेट पर जल्दी जंग नहीं लगता और यह कमजोर पड़कर टूटने से बच जाता है।
चेन एडजस्टमेंट का रखें ध्यान
लंबे समय तक उपयोग में आने के बाद चेन अपने आप ढीला हो सकता है, इसलिए समय-समय पर इसकी जांच करें और जब भी इसे कसने या ढीला करने की जरूरत हो इसे एडजस्ट करें। अगर चेन बहुत ढीली है तो आपको कुछ अजीब आवाजें सुनाई दे सकती हैं और यह एक जरूरी संकेत है कि चेनसेट को रखरखाव की आवश्यकता है। चेन में किसी भी तरह की समस्या आती है तो तुरंत किसी मैकेनिक से संपर्क करें।