अपनी कार के केबिन की बेहतरीन सफाई के लिए अपनाये ये टिप्स
आज के समय में लगभग सभी अपनी कार के केबिन की गंदगी से परेशान है, ऐसे में उन्हें बहार जाकर कार की सफाई करवानी पड़ती है और इसमें पैसे और वक्त दोनों लगते हैं। अगर आप घर पर ही केबिन की सफाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ सफाई के टिप्स लेकर आये हैं, इन्हे अपनाकर आप आसानी से कार की सफाई कर सकते हैं और अपना कीमती समय और पैसे दोनों बचा सकते हैं।
वैक्यूम का इस्तेमाल करने से पहले केबिन में पड़े कचरे को हटाए
कार को वैक्यूम से साफ करने से पहले, केबिन में उपलब्ध सभी फालतू चीजों को बाहर निकालें और हर तरह के कचरे को हटा दें। अक्सर फर्श, सीटों के नीचे गंदगी छिपी होती है। हर तरह का कचरा हटाने के बाद ही वैक्यूम का प्रयोग करें और कार की सीटों और अन्य जरूरी हिस्से को अच्छी तरह से वैक्यूम से साफ करें, क्योंकि ये कार के उन गंदगियों को साफ करेगा जिसे आप हाथ से साफ नहीं कर सकते।
फ्लोर मैट की सफाई जरूर करें
समय समय पर कार के फ्लोर मैट को साफ करना बहुत ही जरूरी है। फ्लोर मैट को जितना हो सके बाहर निकालें। बाहर निकलने से इनको वैक्यूम करना आसान हो जाएगा। उन्हें साबुन और गर्म पानी या फोमिंग कार्पेट क्लीनर से साफ़ करें और कार में लगाने से पहले इन्हें पूरी तरह से सूखने दें। फ्लोर, कार के केबिन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्हें साफ रखने से आपके कार के केबिन का लुक आकर्षक हो जाता है।
स्टेयरिंग और डैशबोर्ड की सफाई का रखें विशेष ध्यान
कार को वैक्यूम से साफ करने के बाद, केबिन में मौजूद सारी गंदगी, चिपचिपी चीजों और धूल को पोंछने के लिए एक मुलायम कपड़े का प्रयोग करें। कार के केबिन को चमकाने के लिए कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों के बीच के हिस्से पर कार क्लीनर का प्रयोग कर इनकी अच्छे से सफाई कर सकते हैं। आप कार के डैशबोर्ड को भी कपड़े और कार क्लीनर से जरूर साफ करें।
केबिन के दाग को हटाने के लिए अपनाये ये घरेलु उपाए
यदि सीटों पर या कालीन पर दाग हैं और आप इनसे परेशान हैं तो इस घरेलू समाधान को आजमाएं। एक स्प्रे बोतल में दो कप पानी, एक कप सिरका और लगभग एक बड़ा चम्मच डिश सोप मिलाएं और दाग पर स्प्रे करें फिर इसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें। यदि दाग फिर बना रहता है, तो स्पॉट शॉट जैसे उत्पाद का प्रयास करें।
केबिन को पॉलिश करें
एक बार कार के अंदरूनी हिस्से की अच्छे से सफाई करने के बाद पॉलिश का प्रयोग जरूर करें, इससे केबिन बिलकुल नया और फ्रेश दीखता है। कार को पॉलिश करने के बाद कार के फ्रेशनर का भी प्रयोग कर सकते हैं।