
निसान इंडिया 15 देशों में कर रही मैग्नाइट का निर्यात, उत्पादन का आंकड़ा 42,000 के पार
क्या है खबर?
'मेक इन इंडिया- मेक फॉर द वर्ल्ड' कार्यक्रम के तहत अब निसान ने अपनी मैग्नाइट SUV का निर्यात इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल सहित 15 अन्य देशों में शुरू कर दिया है।
बता दें कि इस कार को दिसंबर, 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक कार को 78,000 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। लॉन्च के बाद से निसान इंडिया ने 42,000 मैग्नाइट SUV का उत्पादन किया है।
आइये, इस बारे में जानते हैं।
पसंद
नेपाल में सबसे अधिक पसंद की जा रही है यह SUV
बता दें कि निसान चेन्नई फैक्ट्री से अपनी मैग्नाइट SUV का निर्यात कर रही है।
निसान इंडिया के अनुसार, मैग्नाइट को नेपाल में शुरुआती सफलता मिली थी और यहां लॉन्च होने के पहले 30 दिनों के भीतर 760 से अधिक बुकिंग हो चुकी है। बता दें कि इस SUV को नेपाल में पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इसे कुछ नए अपडेट्स के साथ लॉन्च करने वाली है।
इंजन
दो इंजन के विकल्प के साथ आती है कार
निसान मैग्नाइट को नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत लॉन्च किया गया था। इसमें दो पेट्रोल इंजन के विकल्प दिए गए हैं। 1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल जो 72 Hp की पावर जनरेट करता है और 1.0-लीटर HRA0 टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 100Hp की पावर जनरेट करता है।
इसमें एक पांच-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन यूनिट और X-ट्रोनिक CVT गियरबॉक्स के विकल्प भी दिए गए हैं।
यह कार पांच वेरिएंट में आती है, जिनमें XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) शामिल हैं।
फीचर्स
कार में मिलते हैं ये फीचर्स
हाल ही में मैग्नाइट की XV ट्रिम लॉन्च हुई है। पार्किंग के दौरान बेहतर सुविधा के लिए निसान ने इस ट्रिम में रियर पार्किंग कैमरा भी लगाया है।
कम्फर्ट के लिए इसमें कप होल्डर के साथ रियर सीट आर्मरेस्ट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, फ्रंट सीट्स बैक पॉकेट्स और ISOFIX माउंट्स फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इसके केबिन में नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉयड ऑटो, इन-बिल्ट नेविगेशन, वायरलेस मिरर लिंक और वीडियो प्ले से लैस है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
मैग्नाइट को मौजूदा ट्रिम्स की कीमत 5.71 लाख से 10.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं, यह मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा XUV300, टाटा नेक्सन और किआ सोनेट से मुकाबला करती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कैंटीन से भी खरीदी जा सकती है निसान मैग्नाइट
हाल ही में निसान इंडिया ने रक्षा-कर्मियों के लिए एक बड़ी घोषणा भी की थी। इसके तहत निसान इंडिया अपनी मैग्नाइट, किक्स और डैटसन ब्रांड की गो और रेडी-गो कार की कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी बिक्री कर रही है।
रक्षाकर्मी कार खरीदने के लिए देश के किसी भी CSD डिपो का उपयोग कर सकते है। इससे निसान मैग्नाइट खरीदने पर रक्षा-कर्मियों को 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी।