
कोमाकी वेनिस बनाम ओला S1 प्रो, जानिए कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर वेनिस लॉन्च कर दिया है। इसे नौ रंगों के विकल्प में लाया गया है। यह 3kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होगा जिसे 2.9kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला S1 प्रो से होगा। अगर आप भी इनमें से किसी एक को लेना चाहते हैं तो हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आए हैं।
डिजाइन
कैसा है इनका डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो कोमाकी वेनिस को एक रेट्रो-थीम में बनाया गया है और देखने में यह बेहद आकर्षक दिखता है।
दूसरी तरफ ओला S1 में इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, स्माइली-फेस ट्विन-पॉड हेडलैंप, फ्लैट सीट और पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक साधारण डिजाइन दिया गया है।
लाइटिंग के लिए दोनों स्कूटरों में सर्कुलर हेडलैंप के साथ LED हेडलाइट्स और LED डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) दिए गए हैं। इनके फ्रंट काउल में साइड इंडिकेटर लैंप लगे हैं।
रेंज
लंबी रेंज के साथ आता है ओला S1 स्कूटर
कोमाकी स्कूटर 3kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होता है जिसे 2.9 kWh उन्नत लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। इस पॉवरट्रेन के साथ स्कूटर 120 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
ओला स्कूटर में एक नॉन-रिमूवल लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 3-6Kw इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है।
ओला स्कूटर को सिर्फ 18 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 150 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है।
सस्पेंशन
आरामदायक हैं दोनों स्कूटर्स
कोमाकी वेनिस और ओला S1 प्रो के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBU) और क्रूज़ कंट्रोल दिया गया है।
अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर ओला S1 प्रो में कई राइडिंग मोड और हिल-होल्ड असिस्ट भी मिलता है।
वेनिस स्कूटर के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है, जबकि S1 में सिंगल फ्रंट फोर्क और रियर मोनो-शॉक यूनिट मिलता है।
कीमत
कौन सा स्कूटर है आपके लिए बेहतर?
कोमाकी वेनिस को 1.15 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और इसे आप नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वहीं, ओला S1 प्रो की कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये है।
भले ही कोमाकी वेनिस की कीमत थोड़ी कम है, लेकिन अधिक रेंज, आकर्षक डिजाइन, डिजिटल डिस्प्ले और कई राइडिंग मोड्स जैसी बेहतरीन फीचर्स के कारण हमारा वोट ओला S1 प्रो को जाता है। आपके लिए यह स्कूटर ज्यादा सही है।