सर्दियों में कितनी जरूरी है हेडलाइट-टेललाइट की नमी साफ करना, जानिए क्या है तरीका
सर्दी की शुरुआत के साथ ही देश के कई इलाकों में कोहरा छाने लगा है। ऐसे हालातों में गाड़ी चलाना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए बहुत जरूरी है कि आपकी गाड़ी की हेडलाइट और टेललाइट की रोशनी अच्छी हो। बारिश का मौसम गुजरने और ओस पड़ने के कारण कई बार लाइटिंग सेटअप में नमी जमा हो जाती है, जो रोशनी को कमजोर कर देती है। आइये जानते हैं लाइट्स से नमी को कैसे निकालें।
इन कारणों से लाइट्स में आ सकती है नमी
हेडलाइट और टेललाइट में नमी तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण हो सकती है। इससे लाइट्स के अंदर हवा के विस्तार-संकुचन से पैदा हुआ आंशिक दबाव छोटे छिद्रों से हवा में मौजूद नमी को खींच लेता है। समय के साथ लाइट्स की सील और गैस्केट खराब होने लगती है, जिससे नमी का अंदर जाना आसान हो जाता है। इसके अलावा लाइट्स पर हल्की दरार, गलत तरह से फिटिंग और तेज प्रेशर से धुलाई भी लाइट्स में नमी पैदा करती है।
नमी से हो सकता है बड़ा नुकसान
नमी के कारण लाइट्स में रोशनी का प्रभाव सड़क पर कमजोर पड़ जाता है। धंधुलापन आने से लाइट रोशनी दूर तक नहीं जा पाती है और कोहरे में दूसरे वाहन को आपकी गाड़ी का आभास नहीं होने से हादसे का खतरा रहता है। इसके अलावा सड़क पर अचानक से किसी के सामने आने पर भी वह नजर नहीं आता। इससे लाइट्स के कंपोनेंट में जंग लगने की समस्या पैदा सकती है और यह गाड़ी का लुक भी खराब करती है।
इस तरह करें नमी साफ
हेडलाइट्स को साफ करने के लिए आपको इन्हें खोलना होगा। इसके लिए बोनट खोलते ही आपको 2 नट ऊपर और एक नीचे दिखाई देगा। इन 3 नटों को खोलने के बाद धीरे से बल्ब काे घुका कर बाहर निकाल लें और हेडलाइट की असेंबली से अलग कर लें। इसके बाद हेडलाइट असेंबली में पानी को बाहर निकाल कर सुखा लें और माइक्राफाबर कपड़े से पौंछ दें। अब इसमें सिलिका जेल पैक रख दें, जो नमी को सोख लेता है।
साफाई के अलावा करें यह भी काम
यही तरीका आप टेललाइट्स के अंदर की नमी को साफ करने के लिए काम में ले सकते हैं। नमी साफ करने के बाद एक बार एक बार लाइट का पूरी तरह से मुआयना करें कि इसमें कहीं कोई दरार तो नहीं है। अगर, कोई टूट-फूट नजर आती है तो इसे बदलवाना सही रहता है। इसके अलावा खराब हुई सील और गैस्केट को भी बदल दें। क्योंकि, इससे बार-बार समस्या पैदा होगी और बड़ा खर्चा आ सकता है।