
सामने आई 2022 रेंज रोवर, जानिए क्यों खास है यह कार
क्या है खबर?
जगुआर लैंड रोवर ने अपनी लेटेस्ट कार रेंज रोवर SUV के 2022 वेरिएंट को पेश कर दिया है।
कंपनी ने पिछले हफ्ते ही इस कार की टीजर इमेज जारी कर इसके जल्द लॉन्च होने की ओर इशारा किया था।
वाहन को नए डिजाइन और नई तकनीकी सुविधाओं से लैस शानदार केबिन के साथ लॉन्च किया जायेगा।
इस कार में मल्टीपल पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा।
आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ मिलने वाला है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
कंपनी ने 2022 रेंज रोवर को अपनी नई मॉड्यूलर लॉन्गिट्यूडिनल आर्किटेक्चर (MLA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है।
डिजाइन की बात करें तो इसमें 'रेंज रोवर' ब्रांडिंग के साथ मस्कुलर बोनट, चौड़ी ग्रिल और स्लीक LED हेडलाइट्स उपलब्ध होंगे।
कार के किनारे ORVMs और मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील भी मिलेंगे।
कार के पीछे की तरफ रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और स्प्लिट टेलगेट इस कार के डिजाइन को और भी आकर्षक बनाते हैं।
ट्रिम्स
कुल आठ ट्रिम्स में आएगी यह कार
कार को पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मल्टीपल पॉवरट्रेन में कुल आठ ट्रिम्स में पेश किया है।
ग्राहकों को इसमें दो प्लग-इन हाइब्रिड P440e और P510e, तीन पेट्रोल इंजन (P360, P400 और P530) और तीन डीजल इंजन (D250, D300, D350) के विकल्प मिलेंगे।
दोनों डीजल और पेट्रोल इंजनों को 48 वोल्ट लाइटवेट हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है और सभी पावरट्रेन को आठ-स्पीड ZF आटोमेटिक गियरबॉक्स और दो-स्पीड रेंज ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स
कार के केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
2022 रेंज रोवर में एक शानदार 5-सीटर केबिन होने की उम्मीद है, जिसमें वेन्टीलेटेड सीटें, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, पार्किंग सेंसर और रियर-व्हील स्टीयरिंग टेक्नोलॉजी के साथ मल्टिफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है।
केबिन में नवीनतम कनेक्टिविटी सुविधाओं को सपोर्ट करने वाला ब्रांड का नवीनतम PV प्रो इंफोटेनमेंट पैनल भी दिया जा सकता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में छह एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, क्रैश सेंसर और पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
इंजन
इंजन के बारे में सामने आई है ये जानकारी
परफॉरमेंस की बात करें तो रेंज रोवर का 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-सिक्स इंजन 395hp की पावर और 550.4Nm का टार्क और 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन 523hp की पावर और 750Nm टार्क जनरेट करता है।
कार का प्लग-इन-हाइब्रिड पावरट्रेन 434hp जनरेट करेगा और इस वेरिएंट को 2023 में लॉन्च किया जायेगा।
आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक रेंज रोवर मात्र 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
जानकारी
क्या है इसकी कीमत?
पांचवीं जनरेशन की रेंज रोवर की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अमेरिका में इस कार की शुरुआती कीमत करीब 78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।