लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुची हुंडई i20 N-लाइन
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी N-लाइन कार i20 को भारत में लॉन्च करेगी। हुंडई की N-लाइन सीरीज की कारें अन्य देशों में काफी लोकप्रिय है। हुंडई i20 कंपनी के N-लाइनअप का पहला मॉडल होगा, यह BS6-अनुपालन वाले 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा। लॉन्च होने से पहले हुंडई i20 N-लाइन हैचबैक को एक डीलरशिप पर देखा गया है। आइये जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में।
ज्यादा स्पोर्टी डिजाइन में आएगी i20 N-लाइन
कार के डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई i20 N-लाइन में 'चेकर्ड फ्लैग' पैटर्न के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल, स्लीक हेडलाइट्स, एक 'N लाइन' बैज और एक ग्रे स्ट्राइप वाला बंपर दिया गया है। कार के किनारों पर ORVM, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और ड्यूल-टोन 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। हैचबैक के पिछले हिस्से पर शार्क-फिन एंटीना, मेन डिफ्यूज़र, विंडो वाइपर, क्रोम-फिनिश्ड ट्विन-एग्जॉस्ट पाइप, Z-आकार के रैप-अराउंड टेललाइट्स और एक स्पोर्टी बंपर उपलब्ध हैं।
मिलेगा दमदार इंजन
भारत में हुंडई i20 N-लाइन को BS6 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो 6-स्पीड मैन्युअल या 7-स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह अधिकतम 118hp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
मिलेगा 5-सीटर केबिन
हुंडई i20 N-लाइन में एक बड़ा 5-सीटर केबिन है, जिसमें स्पोर्टी फ्रंट सीटें, एक एन-ब्रांडेड लेदर-कवर्ड गियर नॉब, रेड स्टिचिंग, एन बैजिंग, मेटल पैडल और एक मल्टीफंक्शन पावर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी उपलब्ध है। वाहन में ब्लू लिंक कनेक्टेड कार तकनीक के समर्थन के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है।
क्या होगी कीमत?
भारत में हुंडई i20 N-लाइन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार इस हैचबैक की कीमत लगभग 12 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की संभावना है। यह कार भारतीय बाजार में उपलब्ध फॉक्सवैगन पोलो GT और टाटा अलट्रोज जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि हुंडई की यह कार भारतीय बाजार में लोकप्रिय हो पाती है या नहीं।