टेस्टिंग के दौरान दिखी BMW 2 सीरीज एक्टिवर टूरर, मिल सकते है ये फीचर्स
जर्मन ऑटोमेकर BMW, सितंबर में होने वाले म्यूनिख मोटर शो में अपनी फेसलिफ़्टेड 2 सीरीज एक्टिव टूरर हैचबैक कार को लॉन्च कर सकती है। बताते चलें कि इस कार को नूरबर्गिंग में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे कार के कुछ प्रमुख डिजाइन की जानकारी का पता चलता है। टेस्टिंग के दौरान वायरल हुई तस्वीरों से पता चलता है कि कार में एक चौड़ा व्हीलबेस, डुअल प्रोजेक्टर हेडलाइट्स और 5-स्पोक व्हील उपलब्ध होंगे।
मिलेंगे डोर-माउंटेड ORVMs और रैप-अराउंड टेललाइट्स
BMW 2 सीरीज की इस एक्टिव टूरर कार के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक ब्लैक रूफ, बड़ा बोनट, एक ब्लैक-आउट ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और DRLs के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स उपलब्ध होंगे। कार के साइड में डोर-माउंटेड ORVMs, ब्लैक-आउट बी-पिलर्स और 5-स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, इसमें पीछे की तरह रूफ-माउंटेड एंटेना, विंडो वाइपर, और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स इस हैचबैक को पीछे की तरफ से और आकर्षक बनाते हैं।
मिलेगा टर्बोचार्ज्ड इंजन
नई BMW 2 सीरीज एक्टिव टूरर के इंजन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जाए रहा है कि इस कार में टर्बोचार्ज्ड-3 और 4-सिलेंडर इंजन के साथ फ्रंट या ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को एक प्लग-इन हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है। इस कार की टॉप स्पीड लगभग 200 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती।
मिलेंगे कर्व डैशबोर्ड और कई एयरबैग
BMW 2 सीरीज एक्टिव टूरर में बड़ा केबिन उपलब्ध है जो कई फीचर्स से लैस होगा। कार में एक कर्व डैशबोर्ड, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और एक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। इसमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों के सपोर्ट वाला एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम उपलब्ध रहेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग, एक रियर-व्यू कैमरा और EBD के साथ EBS भी उपलब्ध रहेंगे।
BMW 2 सीरीज एक्टिव टूरर की कीमत और उपलब्धता
कंपनी नई जनरेशन की BMW 2 सीरीज एक्टिव टूरर को जल्द ही लॉन्च करेगी और अनुमान लगाया जा रहा है इस कार को इस साल के अंत से पहले यूरोप में लॉन्च कर दिया जाएगा। कीमत से संबंधित जानकारी लॉन्च के बाद ही दी जाएगी।