
जल्द आ रही टाटा की अप-कमिंग माइक्रो-SUV HBX, जानिये इसके फीचर्स
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने टीजर के माध्यम से बताया है कि उसकी आने वाली माइक्रो SUV को HBX के नाम से जाना जाएगा।
कंपनी इसे आने वाले कुछ महीनों में भारत में लॉन्च करेगी।
बताते चलें कि कंपनी ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2020 में HBX कांसेप्ट के रूप में प्रदर्शित किया था और अब तक इसे हॉर्नबिल के रूप में जाना जा रहा था।
इसका लुक बेहद आकर्षक होगा और यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी।
डिजाइन
SUV को मिलेगा शानदार डिजाइन
टाटा HBX को मॉड्यूलर अल्फा आर्किटेक्चर के आधार पर बनाया गया है और इसमें एक स्कल्प्टेड बोनट, ब्रांड की लाइन ग्रिल, स्प्लिट-स्टाइल हेडलाइट्स और रैप-अराउंड टेललैंप्स दिए जायेंगे।
कार के किनारों पर ब्लैक-आउट बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, स्क्वायर-आउट व्हील आर्च और ऑफ-रोड-बायस्ड टायर्स के साथ डिजाइनर व्हील्स उपलब्ध होंगे।
डाइमेंशन के हिसाब से इसका व्हीलबेस लगभग 2,450mm और लंबाई 3,840mm होने की उम्मीद है।
साथ ही साथ यह कार कई ड्राइविंग मोड के साथ आएगी।
ट्विटर पोस्ट
टीजर पर एक नजर
It's Showtime!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) August 21, 2021
The most awaited SUV now has a name.
Stay tuned.#TataMotors #HBX #ComingSoon pic.twitter.com/tI0bZL5ngI
जानकारी
HBX में मिलेगा दमदार इंजन
टाटा HBX में BS6 मानकों वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है जो 85hp की पावर और 113Nm का टार्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
इंटीरियर
इंटीरियर कैसा होगा?
कार के इंटीरियर की बात करें तो टाटा HBX में एक काले रंग का केबिन होगा, जिसमें चौकोर AC वेंट, एक इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, कंटूरेड सीटें और एक 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील मौजूद होगा।
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक 7.0-इंच फ्री-स्टैंडिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल होगा जो एंड्राइड ऑटो और ऐपल कार प्ले और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार में मल्टीपल एयरबैग और पार्किंग सेंसर दिये जायेंगे।
जानकारी
टाटा HBX की कीमत
टाटा HBX की कीमत लगभग 5 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस कीमत पर यह कार मारुति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा KUV100 और हुंडई कैस्पर जैसे प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे सकती है।