
भारत की पहली हाइपर कार एकोंक, जानिए क्यों है खास
क्या है खबर?
मुंबई स्थित वज़ीरानी ऑटोमोटिव ने अपनी एकोंक सुपरकार के प्रोटोटाइप का खुलासा किया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इसका उत्पादन कब से शुरू किया जायेगा।
कम वजन वाले वाहन को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और सिंगल-सीटर केबिन के साथ पेश किया गया है और एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से चलने में सक्षम होगा।
कंपनी इसे भारत में बनी अब तक की सबसे तेज कार होने का दावा कर रही है।
आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो वज़ीरानी एकोंक में एक लंबा बोनट, चौड़े LED लाइट बार, प्रमुख एयर वेंट्स और चमकदार लाल रंग में बनाया गया है।
बता दें कि कार के किनारों पर फ्लेयर्ड व्हील आर्च, डिजाइनर फ्रंट व्हील्स और "EK" ब्रांडिंग वाले रियर व्हील्स दिए गए है।
कंपनी द्वारा पेश किये गए प्रोटोटाइप में पांच चौड़े LED लाइट की पट्टियां पीछे के छोर को बेहद आकर्षक लुक प्रदान करती हैं।
यह कार कार्बन-फाइबर बॉडी से बनी है।
जानकारी
केबिन के बारे में मिली ये जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार कार में रेसिंग-टाइप स्टीयरिंग व्हील और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ सिंगल-सीटर केबिन दिया है। हालांकि, तेज गति से वाहन चलाते समय यात्री को धूल या प्रक्षेप्य से बचाने के लिए कोई विंडस्क्रीन उपलब्ध नहीं है।
बैटरी
बायोमिमिक्री पर आधारित होगी कार की बैटरी
कार में इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध होगी और इसमें डिको एयर-कूलिंग तकनीक वाला बैटरी पैक दिया जायेगा।
यह तकनीक बायोमिमिक्री पर आधारित है, जैसे कुछ जानवर अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करते हैं, उसी तरह यह बैटरी भी खुद का तापमान नियंत्रित करने में सक्षम होगी।
यह पावरट्रेन 722hp की पावर जनरेट करता है और सुपरकार को 2.54 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति प्रदान करता है।
यह कार 309 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
जानकारी
कब तक उपलब्ध हो सकती है यह कार?
वर्तमान में कंपनी ने इस कार के एक प्रोटोटाइप को पेश किया है और इसके उत्पादन के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह 2023 में चुनिंदा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।