बाजार में 20 लाख रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये दमदार 7 सीटर SUVs
भारत में कार खरीदार आमतौर पर ऐसी कार की तलाश में रहते हैं जो किफायती हो और अधिकतम सुविधाओं से लैस हो। SUVs की मांग पहले से कहीं अधिक बढ़ गयी हैं। ये न केवल बैठने के कई विकल्पों की जरूरत को पूरा करती हैं बल्कि लुक के मामले में भी यह स्टाइलिश होती हैं। हम आपको टॉप 7-सीटर SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप 20 लाख रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
महिंद्रा XUV700: कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू
भारतीय बाजार में इस कार के 5-सीटर और 7-सीटर दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। फीचर्स के रूप में इसमें डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक हैं। XUV700 में कई सेगमेंट फर्स्ट और सेगमेंट बेस्ट फीचर्स हैं और इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प हैं। इसका सबसे बड़ा फीचर पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट है, जो ओवरस्पीडिंग करते ही आपके प्रियजन की आवाज में एक सेफ्टी अलर्ट वॉयस मैसेज देगा।
टाटा सफारी: कीमत 14.99 लाख रुपये से शुरू
डिजाइन की बात करें तो सफारी को मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। सफारी में 2.0-लीटर क्रयोटेक डीजल इंजन मिलता है जो 168hp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें पैनारोमिक सनरूफ, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, मूड लाइटिंग, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिए गए हैं। साथ ही इसमें डुअल एयरबैग, रियर-व्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और EBD के साथ ABS भी दिए गए हैं।
हुंडई अल्काजार: कीमत 16.53 लाख रुपए से शुरू
क्रेटा के डिजाइन पर आधारित तीन-पंक्ति वाली इस SUV को छह और सात सीटर SUV के रूप में पेश किया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें कई सारे एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं। कार में 1,999cc 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 159bps की पावर और 191NM का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1,493cc 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जिसमें 115bps पर 250NM का टार्क जनरेट करने की क्षमता है।
बोलेरो नियो : कीमत 8.48 लाख रुपये से शुरू
बोलेरो नियो मॉडल का एक्सटीरियर पुराने मॉडल की तरह ही है, जिसमें 6-स्लैट ग्रिल मिलती है जो क्रोम इंसर्ट्स के साथ आती है। इसमें एक बड़ा एयर डैम, फॉग लाइट और 15 इंच के एलॉय व्हील्स शामिल हैं। महिंद्रा ने बोलेरो के निओ वर्जन SUV में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1498cc का 1.5 लीटर एमहॉक डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 160Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।