लेनी हैं ज्यादा बूट स्पेस वाली गाड़ी? ये हैं 10 लाख के अंदर टॉप 5 कार्स
क्या है खबर?
सामान्य कारों के साथ अक्सर ये परेशानी आती है कि उनमें हम ज्यादा सामान को नहीं रख सकते हैं।
जो लोग ज्यादा ट्रिप पर जाते हैं, वे नई कार खरीदते समय अन्य फीचर्स के साथ-साथ उसमें दिए गए बूट स्पेस पर भी ध्यान देते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके।
इसलिए आज हम आपको पांच ऐसी कार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो 10 लाख रुपये से कम कीमत पर आपको ज्यादा बूट स्पेस देंगी।
जानकारी
क्या होता है बूट स्पेस?
कार में सामान रखने के लिए दी गई जगह को बूट स्पेस कहते है। ज्यादातर इसे डिक्की कहा जाता है। यह कार की पीछे की तरफ होता है।
कार के आकार के अनुसार बूट स्पेस दिया जाता है। इसे लीटर में मापा जाता है क्योंकि इसका आकार और जगह निर्धारित नहीं होती। ऐसी जगहों को मापना आसान नहीं होता है।
जिस प्रकार रेफ्रीजिरेटर के स्पेस को लीटर में मापते हैं। उसी प्रकार इसे भी लीटर में मापा जाता है।
कार #1
मारुति सियाज
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सियाज का आता है।
सियाज अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बूट स्पेस देती है। यह 510 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है और इसकी कीमत महज 8.72 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
सियाज में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104PS की पावर देता है।
साथ ही ट्रांसमिशन के लिए कार में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड AT ऑप्शन दिया गया है।
कार #2
होंडा सिटी
इस लिस्ट में दूसरा नाम चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी का आता है जो मारुति सियाज के समान ही 510 लीटर बूट स्पेस के साथ आती है पर इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है।
दूसरी ओर नई होंडा सिटी में 506 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
कार #3
फॉक्सवैगन वेंटो
494 लीटर बूट स्पेस के साथ फॉक्सवैगन वेंटो तीसरी ऐसी कार है जिसमें आपको सामान रखने के लिए काफी स्पेस मिलता है।
वेंटो 1.0 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 110PS की पावर जनरेट करता है। वहीं, ट्रांसमिशन के लिए वेंटो में 6-स्पीड के ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगे हैं।
फॉक्सवैगन वेंटो की कीमत की बात की जाए तो ये 9.99 लाख से 14.45 लाख रुपये की रेंज में आती है।
कार #4
हुंडई वरना
हुंडई की फेमस सेडान कार वरना न सिर्फ एक लग्जरी कार का अनुभव कराती है, बल्कि इसमें सामान को रखने के लिए भी बड़ा स्पेस दिया गया है।
480 लीटर बूट स्पेस के साथ हुंडई वरना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है।
वरना की कीमत 9.28 लाख रुपये से शुरू हो जाती है जो टॉप रेंज के लिए 15.32 लाख रुपये हैं।
कार #5
रेनो डस्टर
लिस्ट में आखिरी नाम रेनो डस्टर का आता है।
475 लीटर बूट स्पेस के साथ डस्टर एक दमदार लुक वाली गाड़ी है। इसकी कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप ट्रिम के लिए 14.25 लाख रुपये तक जाती है।
रेनो डस्टर 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प में आती है।
वहीं, इसके पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, जबकि टर्बो पेट्रोल विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दिया गया है।