कोमाकी ने लॉन्च किए दो लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए इनके फीचर्स
इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता कंपनी कोमाकी ने भारत में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी DT 3000 और कोमाकी LY लॉन्च कर दिए हैं। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने इसी साल अपनी पहली क्रूजर बाइक रेंजर भी लेकर आई थी। इसके साथ ही अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कंपनी इस साल कुल चार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है और कई और मॉडल अभी पाइपलाइन में हैं।
कैसा है स्कूटर का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो कोमाकी DT 3000 और कोमाकी LY को स्पोर्टी लुक दिया गया है और देखने में ये बेहद आकर्षक लगते हैं। लाइटिंग के लिए इनमें नए डिजाइन के हेडलैंप के साथ LED हेडलाइट्स और LED डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) दिए गए हैं। इनके फ्रंट काउल में साइड इंडिकेटर लैंप लगे हैं। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले, स्विचगियर और छोटा सामान रखने के लिए फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट दिया गया है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो कोमाकी DT 3000 में 3000W का BLDC मोटर दिया गया है, इसे 62V और 52AH बैटरी से जोड़ा गया है। कंपनी की मानें तो यह एक चार्ज करने पर यह 180 से लेकर 220 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा। वहीं, स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। दूसरी तरफ, कोमाकी LY में थोड़ी छोटी बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 90 किलोमीटर चलेगा।
दोनों स्कूटरों में मिलते हैं ये फीचर्स
कोमाकी DT 3000 और कोमाकी LY, दोनों ही स्कूटरों के स्प्लिट सीट में लेदर जैसा मटेरियल लगाया है। साथ ही इसमें उपलब्ध चौड़ी सीटें राइडर्स को कुशनिंग और आराम प्रदान करती हैं। स्कूटर में पीछे की तरफ पिलर ग्रैब रेल दिया गया है। कोमाकी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्फ-डायग्नोसिस सिस्टम, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, रिवर्स असिस्ट, अतिरिक्त स्टोरेज बॉक्स, एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस हैं।
क्या है इनकी कीमत?
भारत में कोमाकी DT 3000 को चार रंगों मेटल ग्रे, ट्रांस्क्युलेन्ट ब्लू, जेट ब्लैक और ब्राइट रेड के विकल्प में आई है। इसे 1.22 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, कोमाकी LY 88,000 रुपये (सभी कीमते एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
कोमाकी ने इसी साल की शुरुआत में अपनी रेंजर बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इसमें क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। रेंजर एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 250 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें लेग गार्ड, शोकेस एग्जॉस्ट सिस्टम और काले मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत में इसकी कीमत 1.68 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।