जनवरी में टोयोटा की बिक्री में आई जबरदस्त गिरावट, 34 प्रतिशत तक हुआ नुकसान
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) के लिए जनवरी महीना अच्छा साबित नहीं हुआ। बीते महीने सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में 34.14 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं, मासिक आधार पर भी कंपनी को 32.35 प्रतिशत का बिक्री नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि बीते महीने ही टोयोटा की ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर SUV की एक लाख से अधिक यूनिट्स की थोक बिक्री पूरी की थी, पर यह भी कंपनी की कुल बिक्री को नहीं बढ़ा सकी।
कैसी रही जनवरी की बिक्री?
जनवरी, 2022 में टोयोटा ने कुल 7,328 यूनिट्स की बिक्री कि जो पिछले साल इसी दौरान 11,126 यूनिट्स थी। इस तरह सालाना आधार पर कंपनी को 34.14 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं, दिसंबर, 2021 में टोयोटा ने कुल 10,832 यूनिट्स की बिक्री की थी, जिससे मासिक आधार पर कंपनी को 32.35 प्रतिशत का नुकसान हुआ। टोयोटा ने इस गिरावट का जिम्मेदार सेमीकंडक्टरों की कमी को ठहराया है।
टोयोटा मॉडलों की ऐसी रही बिक्री
टोयोटा के मॉडलों की बात करें तो जनवरी में लोकप्रिय इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की बिक्री स्थिर रही है। वहीं, टोयोटा ग्लैंजा की लॉन्चिंग के बाद से 65,000 से अधिक यूनिट्स की बिक्री हुई है। अर्बन क्रूजर की भी कुल 35,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है। कंपनी के मुताबिक लॉन्चिंग के बाद से ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर ने पहली बार टोयोटा के 66 प्रतिशत खरीदारों की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कैमरी को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया- कंपनी
कंपनी के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रैटेजिक मार्केटिंग अतुल सूद ने कहा, "हमने नए साल की शुरुआत नई कैमरी हाइब्रिड के लॉन्च के साथ की। भारत में एकमात्र स्थानीय रूप से निर्मित, सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन होने के नाते कैमरी हाइब्रिड ने अपने लिए खास जगह बनाई है और पिछले महीने इसे बहुत से ऑर्डर मिले हैं। दूसरी तरफ टोयोटा वेलफायर भी लगातार अच्छे ऑर्डर प्राप्त कर रही है।"
अगले महीने आने वाला है हिलक्स
टोयोटा ने देश में अपनी लाइन-अप का विस्तार करने के लिए एडवेंचर हिलक्स पिकअप ट्रक को पेश कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे दो ट्रिम्स हाई और लो में लाया गया है। कंपनी अपने इस पिकअप ट्रक को मार्च में लॉन्च करने वाली है और इसके लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया गया है। टोयोटा हिलक्स को 2498cc का 2.4 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 150hp की पावर जनरेट करेगा।