एक बार फिर मंहगी हुई होंडा की फेमस बाइक शाइन, जानिए क्या है नई कीमत
वाहन निर्माता कंपनी होंडा के ग्राहकों के लिये बुरी खबर है। कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से एक होंडा शाइन की कीमत को एक बार फिर बढ़ा दिया है। बाइक की कीमत में 1,200 रुपये की वृद्धि की गई है। इससे पहले भी होंडा शाइन की कीमत में दो बार वृद्धि हो चुकी है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और क्या है इसकी नई कीमत।
बेहतर परफॉर्मेंस वाला इंजन
होंडा शाइन में 125cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक का इंजन 7,500 आरपीएम की दर से 10.72 हार्स पावर और 6,000 आरपीएम की दर से 10.9Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। बाइक को 5-स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा से लैस किया गया है। साथ ही 10.5 लीटर की कैपेसिटी वाला मीडियम आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। होंडा शाइन लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की अधिकतम रफ्तार हासिल करने में सक्षम है।
बेहतरीन डायमेंशन के साथ ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस
अगर इस बाइक के डायमेंशन की बात की जाए तो इसका लंबाई 2,046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,116 मिलीमीटर है। इसका व्हील बेस 1,285 मिलीमीटर का है जो कि इसे 162 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस हासिल करने में सहायता करता है। बाइक की सीट की लंबाई 651 मिलीमीटर और ऊंचाई 791 मिलीमीटर की है। बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट का वजन 115 किलोग्राम और ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 114 किलोग्राम है।
ब्रेक सिस्टम और सुरक्षा फीचर्स
बाइक के सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें सामने की तरफ टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक चुनने का विकल्प उपलब्ध है। डिस्क ब्रेक वेरिएंट में सामने के पहिये में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसके नॉन डिस्क ब्रेक वेरिएंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक उपलब्ध है।
क्या है नई कीमत?
कीमत बढ़ने का बाद होंडा शाइन के ड्रम बैक वेरिएंट की कीमत 72,787 रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 77,582 रुपये हो गई है।