होंडा फिर बढ़ाने जा रही कारों के दाम, अगले महीने लागू हो सकती हैं नई कीमतें
जापानी वाहन निर्माता होंडा अगले महीने से भारत में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कार निर्माता द्वारा प्रत्येक वाहन का उत्पादन करने की लागत में हुई बढ़ोतरी के दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। कीमतों मे किए जाने वाली यह बढ़ोतरी होंडा की पूरी लाइनअप में विभिन्न मॉडलों को प्रभावित करेगी। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
ये है कीमतों में बढ़ोतरी की वजह
होंडा कार्स इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मार्केटिंग एंड सेल्स के निदेशक राजेश गेल ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि बढ़ती लागत के कारण कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है। गौरतलब है कि स्टील और एल्युमीनियम समेत कच्चे माल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी की वजह से वाहन निर्माताओं की इनपुट लागत बढ़ गई है। पेट्रोल और डीजल की तरह ही इनमें से कईयों की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं।
इस वजह से भी बढ़े हैं दाम
विशेषज्ञों के अनुसार, देशभर में कार निर्माता मेटल की बढ़ती कीमतों और बाजार में सेमीकंडक्टर्स की कमी से जूझ रहे हैं। सेमीकंडक्टर्स ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और सेलफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं बनाने में उपयोग किए जाते है। ऑटो उद्योग में सेमीकंडक्टर्स का उपयोग हाल के दिनों में बढ़ा है क्योंकि नए मॉडल ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सुविधाओं जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्राइवर असिस्टेंस, नेविगेशन और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ आ रहे हैं। इसलिए इनकी कीमतों में भी इजाफा हो गया है।
जनवरी और अप्रैल में भी बढ़ चुकी है कीमत
बता दें इस साल होंडा द्वारा यह तीसरी बढ़ोतरी होगी। इससे पहले कंपनी ने इन्हीं कारणों से जनवरी में और फिर अप्रैल में कीमतों में इजाफा किया था। अप्रैल में कंपनी ने अपने कारों के मॉडल्स पर लगभग तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की थी।
मारुति और हीरो पहले ही बढ़ा चुके हैं कीमत
इससे पहले हीरो मोटोकॉर्प और मारुति इंडिया ने भी इनपुट लागत में वृद्धि और सेमीकंडक्टर्स की कमी की वजह से कीमतों को बढ़ाने का फैसला लिया था। नई कीमत को 1 जुलाई से लागू कर दिया गया है। इसके तहत हीरो के उत्पादों की कीमत में 3,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इससे पहले हीरो ने अप्रैल महीने में भी अपने कीमतों में 2,500 रुपये की वृद्धि की थी। वहीं मारुति ने अपने अलग-अलग मॉडल्स पर अलग-अलग कीमतें रखी हैं।