होंडा लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक बाइक, 2 जनवरी को होगी पेश
क्या है खबर?
दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेज हो रही है और इस बात का ध्यान रखते हुए जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा एक नई इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है।
कंपनी 2 जनवरी को कैलिफोर्निया के पासाडेना में आगामी रोज परेड में वैश्विक बाजारों के लिए अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक पेश करने वाली है।
कंपनी ने इस बाइक का एक स्केच इमेज भी जारी किया है, जिसमें बाइक के डिजाइन के बारे में जानकारी मिली है।
डिजाइन
कैसा होगा हौंडा इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन?
होंडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन हाल ही में पेश हुई CB750 हॉर्नेट के समान होगा।
बाइक में मस्कुलर टैंक, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीट्स, हाई-परफॉरमेंस वाली LED लाइटिंग के साथ एंगुलर हेडलाइट, स्लिम टेल सेक्शन और स्लीक टेललैंप मिलेंगे।
जानकारी के अनुसार, इसमें एक डिजिटल उपकरण क्लस्टर भी दिया जा सकता है। साथ ही यह हल्के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स के साथ दस्तक दे सकती है। यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की इलेक्ट्रिक बाइक होगी।
पावरट्रेन
सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर चलेगी यह बाइक
होंडा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के पावरट्रेन की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक में एक बड़े बैटरी पैक के साथ PMS इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जा सकता है।
चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिल सकता है। यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी होंडा इलेक्ट्रिक बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए नई होंडा मोटरसाइकिल में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और कई राइडिंग मोड्स के साथ सेफ्टी नेट को जोड़ा जा सकता है।
अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और रियर एंड पर मोनो-शॉक यूनिट भी मिल सकता है।
जानकारी
क्या होगी इस बाइक की कीमत?
होंडा की इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत तीन से पांच लाख रुपये के बीच हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में होंडा मोटर कंपनी ने अपने EM1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। यह एक बजट सेगमेंट का स्कूटर होगा और कंपनी ने इसे खासतौर पर आम ग्राहकों के लिए बनाया है।
कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह स्कूटर खास स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा।
यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 40 किलोमीटर की दूरी करने में सक्षम होगा। वहीं, EM1 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगा।