हीरो मोटोकॉर्प लेकर आ रही हंक 200, डिजाइन के लिए पेटेंट हुआ फाइल
क्या है खबर?
सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प एक नई बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी भारत में नई हंक 200 बाइक लॉन्च करेगी।
कंपनी इस बाइक के डिजाइन के लिए पेटेंट भी फाइल कर दिया है। कुछ समय पहले ही भारत में इस बाइक का उत्पादन बंद कर दिया गया था।
अब इसे वापस देश में उतारा जाना है। यह बाइक पहले से ही अन्य बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
लुक
कैसा होगा बाइक का लुक?
लुक की बात करें तो इस लेटेस्ट बाइक को ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, हैजर्ड लाइट स्विच और एरोहेड-शेप्ड मिरर के साथ हाई-सेट हैंडलबार दिए जा सकते हैं।
बाइक में लाइटिंग के लिए LED सेटअप, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं।
इस बाइक को चार- स्पोर्ट्स रेड, पर्ल सिल्वर, वाइब्रेंट ब्लू और मैट ब्लैक रंगों के विकल्प में लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन
199cc इंजन के साथ आएगी बाइक
दोपहिया वाहन हीरो हंक 200 के बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 199cc का इंजन मिलेगा, जो 24.5PS की पावर और 18.74Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 40 से 45 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड करीब 95 किलोमीटर प्रति घंटे होगी।
इलेक्ट्रिक बाइक
हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन बनाएगी यह कंपनी
हीरो मोटोकॉर्प और कैलिफोर्निया स्थित जीरो मोटरसाइकिल ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए हाथ मिलाया है।
दोनों कंपनियां साथ मिलकर कई इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
इस साझेदारी के तहत जीरो मोटरसाइकिल वाहनों के लिए इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक तैयार करेगी।
वहीं हीरो इन दोपहिया वाहनों को डिजाइन करेगी। दोनों कंपनियां अपनी पहली बाइक को अगले साल लॉन्च करने की योजना बना रही हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर भी बाइक बना रही हीरो
पिछले साल ही हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन ने नई बाइक्स की एक रेंज विकसित करने के लिए हाथ मिलाया था।
जानकारी के अनुसार, दोनों कंपनियों द्वारा मिलकर बनाई जा रही पहली बाइक 350cc की होगी, जिसे मार्च, 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
वर्तमान में दोनों कंपनियां इन बाइक्स की टेस्टिंग कर रही हैं। अपकमिंग बाइक्स रॉयल एनफील्ड के मॉडलों को टक्कर देंगी और इन बाइक्स की कीमत तीन लाख रुपये से शुरू होगी।