नई एडवेंचर बाइक खरीदने की कर रहे प्लानिंग, देश में उपलब्ध इन मॉडलों पर करें विचार
क्या है खबर?
भारत में पिछले कुछ सालों में एडवेंचर बाइक्स का चलन बढ़ा है। KTM मोटरसाइकिल से लेकर रॉयल एनफील्ड तक इस सेगमेंट में अपनी बाइक्स उतार चुकी हैं।
ये बाइक्स आकर्षक लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं। इन्हे युवा वर्ग द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
अगर आप भी कोई नई एडवेंचर बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देश में उपलब्ध इन बेहतरीन मॉडलों पर जरूर विचार करें।
आइये इनके बारे में जानते हैं।
#1
हीरो एक्सपल्स 200 4V: कीमत 1.37 लाख रुपये
हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स 200 4V देश में उपलब्ध एक बेहतरीन एडवेंचर बाइक है। इसमें अपडेटेड पेंट जॉब, "4-वाल्व" स्टिकर के साथ फिर से डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, सिंगल-पीस सीट, पिलर ग्रैब रेल और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED हेडलाइट और एक LED टेललाइट भी है। बाइक में 199.6cc का ऑयल-कूल्ड 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC इंजन दिया गया है जो 17.35Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
#2
सुजुकी V-स्ट्रॉम SX बाइक: कीमत 2.11 लाख रुपये
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले साल अपनी सुजुकी V-स्ट्रॉम SX बाइक को लॉन्च किया था।
यह कंपनी की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है और इसे भारत में बढ़ रहे एडवेंचर बाइक्स की मांग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
V-स्ट्रॉम SX को 249cc सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ पेश किया गया है जो जिग्सर 250 और SF250 को भी पावर देता है। यह इंजन 9300rpm पर 26.5ps की पावर और 7300rpm पर 22.2nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#3
येज्दी एडवेंचर: कीमत 2.65 लाख रुपये
येज्दी एडवेंचर को डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं।
इस बाइक में 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1,465mm और वजन 188 किलोग्राम है।
इसमें 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन दिए गए हैं।
#4
रॉयल एनफील्ड हिमालयन: कीमत 2.15 लाख रुपये
रॉयल एनफील्ड हिमालयन में विंडस्क्रीन और रॉयल एनफील्ड की सिग्नेचर रग्ड बॉडी स्टाइल की सुविधा दी गयी है।
बाइक में अपडेटेड फ्रंट और रियर मडगार्ड, सिंगल-पीस सीट, फोर्क गैटर, सिंगल-पीस ग्रैब रेल और एक गोल हेडलैंप लगाए गए हैं।
इसमें 15-लीटर का फ्यूल टैंक, 1,465mm का व्हीलबेस और इसका वजन 199 किलोग्राम है। बाइक में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 450cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 24.3hp की पावर और 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
#5
KTM 250 एडवेंचर: कीमत 2.42 लाख रुपये
KTM 250 एडवेंचर को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और यह कंपनी की शानदार पेशकश है।
यह बाइक स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनी है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गए हैं।
250 एडवेंचर में 248.7cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 29.5hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
बाइक की फ्यूल कैपेसिटी 14.5 लीटर और व्हीलबेस 1,430mm है। वहीं इसका वजन 156 किलोग्राम है।