
नई बेंटले कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस आई सामने, केवल 48 यूनिट्स ही बनेंगी
क्या है खबर?
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी बेंटले ने अपनी नई कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस कलेक्शन से पर्दा उठा दिया है।
यह एक लिमिटेड एडिशन की गाड़ी होगी और वैश्विक बाजारों के लिए इस सुपरकार की केवल 48 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी।
इस कूपे कार को ले मैंस में 24 घंटे में कंपनी द्वारा जीती गई कई रेसों को सेलिब्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
लुक
कैसा है नई बेंटले कॉन्टिनेंटल GT का लुक?
लिमिटेड एडिशन वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस को रेसिंग लुक मिला है। इसमें एक बड़ी क्रोम ग्रिल, एक लंबा और चौड़ा मस्कुलर बोनट, क्रिस्टल लुक वाले DRL के साथ गोलाकार LED हेडलाइट्स और चौड़े एयर डैम दिये गए हैं।
इसकी साइड प्रोफाइल पर फ्रेमलेस विंडो, बाहरी शीशे, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 22-इंच स्पोक अलॉय व्हील के साथ बड़े दरवाजे हैं। पीछे की तरफ इसमें अंडाकार LED टेललाइट्स, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और बॉडी कलर्ड डिफ्यूजर मिलते हैं।
इंजन
मिलेगा 6.0-लीटर का इंजन
लग्जरी कार कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस में 6.0 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन दिया गया है, जिसे ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आठ स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस सिस्टम के साथ यह इंजन अधिकतम 650bhp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।
यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सिर्फ 3.5 सेकंड में और 0 से 100 सिर्फ 4 सेकंड में पकड़ने की क्षमता रखती है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगी गाड़ी
कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस में प्रीमियम लिनन अपहोल्स्ट्री वाला इंटीरियर दिया गया हैं, जो डुअल-टोन डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स को कवर करता है।
इसके AC वेंट्स और स्विच पर एल्यूमीनियम फिनिश, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर-रैप्ड मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हुए इसे कई एयरबैग, ABS और ADAS तकनीक जैसी सुविधाओं से लैस किया गया है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
नई बेंटले कॉन्टिनेंटल GT ले मैंस की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत 3.29 करोड़ से अधिक हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बेंटले कॉन्टिनेंटल GT के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी चल रहा काम
बेंटले इस समय अपनी कॉन्टिनेंटल GT कार के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है। वर्तमान में इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।
कंपनी इस जल्द ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसके डिजाइन को अपडेट करेगी और इसमें नया हाइब्रिड इंजन भी जोड़ सकती है।
बता दें कि कॉन्टिनेंटल GT को 2003 में लॉन्च किया गया था और इसे काफी पसंद किया जाता है। इस मॉडल में अब तक 3 जनरेशन की कारों को उतारा गया है।