क्या होंडा SP 125 को टक्कर दे पाएगी नई बजाज पल्सर 125? तुलना से समझिये
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पल्सर 125 मोटरसाइकिल का कार्बन फाइबर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। बजाज पल्सर 125 को कड़ी टक्कर देने वाली बाइक्स की लिस्ट में पहला नाम होंडा की SP 125 का है। अगर आप इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं, लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि कौन सी बाइक लें तो आपके लिए इनके फीचर्स की तुलना लेकर आये हैं।
कैसा है दोनों बाइक्स का लुक?
डिजाइन की बात करें तो बजाज पल्सर 125 को पेरिमीटर फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, एक पिलर ग्रैब रेल और एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं, होंडा SP 125 को डायमंड-टाइप फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें एक्सटेंशन के साथ स्लोपिंग फ्यूल टैंक, पिलियन ग्रैब रेल के साथ स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
दोनों बाइक्स में दिए गए हैं ये फीचर्स
बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर वेरिएंट में 124.4cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 11.64hp की अधिकतम पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। होंडा SP 125 में 125cc का इंजन दिया गया है, जो 11bhp की अधिकतम पावर और 11Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन फीचर्स से लैस है दोनों बाइक्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बजाज पल्सर 125 और होंडा SP 125 को ब्रेकिंग के दौरान सड़कों पर स्किडिंग से बचने के लिए इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ आगे के पहिये पर डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इनमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स की जबरदस्त मांग है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारतीय बाजार में बजाज पल्सर 125 की कीमत 82,713 रुपये से शुरू है। वहीं, होंडा SP 125 को 82,725 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों बाइक्स में लगभग एक जैसे फीचर्स दिए हैं। हालांकि, प्रीमियम लुक, अधिक पावरफुल इंजन, बेहतर बिल्ड क्वालिटी और कई लेटेस्ट फीचर्स के कारण हमारा वोट बजाज पल्सर 125 को जाता है। इस सेगमेंट में यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।