किआ EV6 के दूसरे बैच की बुकिंग शुरू, जानिए इस गाड़ी की खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी किआ EV6 के दूसरे बैच की बुकिंग एक बार फिर शुरू कर दी है। कंपनी इसे जल्द ही दो वेरिएंट्स किआ EV6 GT लाइन और GT लाइन AWD में लॉन्च करने वाली है। ग्राहक इस गाड़ी को कंपनी की वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप के माध्यम से एक लाख रुपये देकर बुक कर सकते हैं। इसमें पावरफुल बैटरी पैक मिलता है। आइये इस गाड़ी के बारे में जानते हैं।
कैसी दिखती है किआ EV6?
किआ EV6 कंपनी के E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिसे खास इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया गया है। इसमें मस्कुलर बोनट के साथ 'डिजिटल टाइगर फेस', स्लीक ग्रिल, DRL के साथ LED हेडलाइट्स और रेक्ड विंडशील्ड मिलते हैं। कार के किनारों पर ब्लैक-आउट पिलर, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 19-इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। यह कार पांच रंगों- मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याच ब्लू के विकल्प के साथ उपलब्ध है।
708 किलोमीटर की रेंज देती है यह गाड़ी
यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट में आती है। इसके RWD वेरिएंट में 77.4kWh की बैटरी है, जो 229bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। वहीं, इसके AWD वेरिएंट में भी 77.4kWh की बैटरी उपलब्ध है। यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 192 किलोमीटर प्रति घंटा है।
इन फीचर्स के साथ आती है गाड़ियां
किआ ने अपनी बाकी गाड़ियों की तरह ही इस इलेक्ट्रिक कार को भी कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस किया है। इसके केबिन में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ADAS सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) और स्मार्ट पावर टेलगेट भी है।
क्या होगी अपकमिंग किआ EV6 की कीमत?
भारतीय बाजार में अपकमिंग किआ EV6 के GT लाइन को 60.95 लाख रुपये और इसे AWD मॉडल को 65.95 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी।
क्या आप जानते हैं?
किआ का कहना है कि नए ऑर्डर को पूरा करने के लिए वह इस साल भारतीय बाजार के लिए EV6 का आवंटन बढ़ा रही है। कंपनी 44 शहरों में 60 आउटलेट्स खोलने और 150kW हाई स्पीड चार्जर नेटवर्क विस्तार की योजना बना रही है। यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में EV6 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। पहले बैच में कंपनी इस कार की 200 यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। इस गाड़ी की 432 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।